Truck Fire Tragedy Driver Dies in Accident on National Highway 31 हाइवा ट्रक में आग लगने से ट्रक चालक की जलकर मौत, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTruck Fire Tragedy Driver Dies in Accident on National Highway 31

हाइवा ट्रक में आग लगने से ट्रक चालक की जलकर मौत

हाइवा ट्रक में आग लगने से ट्रक चालक की जलकर मौत हाइवा ट्रक में आग लगने से ट्रक चालक की जलकर मौत हाइवा ट्रक में आग लगने से ट्रक चालक की जलकर मौत हाइवा

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 11 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
हाइवा ट्रक में आग लगने से ट्रक चालक की जलकर मौत

समेली, एक संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शुक्रवार की देर रात एक बजे के करीब खोटा स्थित पेट्रोल पंप के समीप ट्रक में आग लगने से चालक की जलकर मौत हो गया। इस दौरान स्थानीय पेट्रोल पंप कर्मी और आसपास के लोग आग बुझाने की काफी कोशिश की। मगर ट्रक के अंदर और बाहर आग की लपट इतनी भयावह थी कि देखते-देखते ड्राइवर की मौत हो गयी। इस दौरान एक वीडियो भी इसका वायरल हुआ है। जिसमें ट्रक में फंसा ड्राइवर चिल्ला रहा है। देखते-देखते आग की लपट उसे अपने आगोश में ले लेती है। इसके बाद अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गयी।

टीम के आने के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा ट्रक पूर्णिया से नवगछिया की ओर जा रहा था। इस दौरान पहले से खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। आवाज काफी तेज थी। टक्कर होते ही हाइवा ट्रक में आग उठ गयी। इस दौरान ट्रक का ड्राइवर रामदास साहनी जो मूल रुप से खगड़िया के बेला सिमरी का रहने वाला था। वह निकलने की कोशिश कर रहा था। मगर वह आग की लपट और धुएं के बीच से खुद को निकाल नहीं पाया। सूचना मिलने पर पोठिया थाना के पुअनि हितेश कुमार सदलबल पहुंचे। साथ ही एक ट्रक को जप्त किया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। शव का कटिहार सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। एक ट्रक को जप्त कर लिया गया है। मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।