गृह सचिव ने पाक सीमा से सटे राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बात की
केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी राज्य सतर्क रहें और सीमा पार से हमले या गोलीबारी की स्थिति में नागरिक सुरक्षा तंत्र...

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने शनिवार रात पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान गृह सचिव ने मुख्य सचिवों से कहा कि वे सतर्क रहें और सीमा पार से किसी भी गोलीबारी या हमले की स्थिति में अपने-अपने राज्यों में नागरिक सुरक्षा तंत्र को सक्रिय करें। यह वीडियो कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान द्वारा शनिवार को सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल रोकने के लिए बनी द्विपक्षीय सहमति का उल्लंघन किए जाने की पृष्ठभूमि में हुई है। जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी किए जाने की खबर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।