Coal Trucks Seize Traffic Jam and Violations in Hiranpur कोयला ढुलाई करने वाले डंफरों को पुलिस ने किया ज़ब्त, होगा जुर्माना, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsCoal Trucks Seize Traffic Jam and Violations in Hiranpur

कोयला ढुलाई करने वाले डंफरों को पुलिस ने किया ज़ब्त, होगा जुर्माना

हिरणपुर में नो एंट्री का पालन न करने के कारण दिन के समय कोयला के खाली डंफरों की वजह से लगातार सड़क जाम हो रहा है। स्थानीय पुलिस ने 11 डंफरों को जब्त किया है और जुर्माना वसूली की प्रक्रिया शुरू की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 11 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
कोयला ढुलाई करने वाले डंफरों को पुलिस ने किया ज़ब्त, होगा जुर्माना

हिरणपुर, एसं। नो एंट्री का पालन नहीं कर दिन के समय में भी अक्सर कोयला के खाली डंफरों के चलने से लगातार सड़क जाम की स्थिति बन रही है। न केवल सड़क जाम बल्कि हादसों का डर भी लोगों में बना रहता है। इसी को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने ग्यारह कोयला ढुलाई में इस्तेमाल किये जाने वाले डंफरों को जब्त किया है। ज़ब्त वाहनों के विरुद्ध जुर्माने को लेकर पत्राचार कर जुर्माना वसूला जाएगा। दरअसल एक तो हिरणपुर-लिट्टीपाड़ा मुख्य मार्ग में मुख्य सड़क किनारे नाली निर्माण की वजह से दिनभर में कई बार सड़क जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है।

जिस कारण गली मुहल्ले के सड़कों पर भी गाड़िया दौड़ने लगी है। ओर वहां भी जाम की समस्या देखने को मिल रही है। ऊपर से ये कोयले के खाली डंफर जो नो एंट्री का पालन किये बिना दिन में भी अमड़ापाड़ा कॉल माइंस पहुँचने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि ऐसे कोयला ढोने वाले वाहनों के लिए रात्रि 12 बजे से सुबह 4 बजे तक की ही इजाजत जिला प्रशासन की ओर से दी गई है। बावजूद ऐसे वाहन इस रूट से वाहन ले जाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बाबत प्रभारी थाना प्रभारी गोपाल महतो ने बताया कि जब्त वाहनों के खिलाफ डीटीओ को पत्राचार कर जुर्माना वसूला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।