Strict Action Against Illegal Sand Mining Four Tractors Seized in Deoghar बालू घाट से अवैध खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर जब्त, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsStrict Action Against Illegal Sand Mining Four Tractors Seized in Deoghar

बालू घाट से अवैध खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर जब्त

देवघर जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने रिखिया थाना क्षेत्र में चार बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ट्रैक्टरों को जब्त किया है। जिला खनन पदाधिकारी ने चार ट्रैक्टर मालिकों और चालकों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 11 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
बालू घाट से अवैध खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर जब्त

देवघर, प्रतिनिधि जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए रिखिया थाना क्षेत्र में चार ट्रैक्टरों को जब्त किया है। सभी वाहन बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के पाए गए। मामले में जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास ने रिखिया थाना में चार ट्रैक्टर मालिकों और चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। वाहन चालकों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जानकारी के अनुसार 3 मई को रिखिया थाना क्षेत्र के रढ़िया बालू घाट के पास से तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा गया था, जबकि एक अन्य ट्रैक्टर 26 अप्रैल को कदरसा गांव अवस्थित बालू घाट से जब्त किया गया।

इन सभी ट्रैक्टरों का उपयोग अवैध रूप से बालू ढोने में किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान सभी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए, जिससे उनकी पहचान तत्काल नहीं हो सकी। सभी जब्त वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं थे, जिससे उनके स्वामित्व की जानकारी तत्काल नहीं मिल पाई। उसके बाद खनन विभाग ने सभी ट्रैक्टरों के इंजन नंबर को जिला परिवहन कार्यालय भेज दिया है, ताकि उनके मालिकों की पहचान की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।