21-Year-Old Man Abducts Minor Girl Under Pretense of Marriage in Deoghar शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण, बरामद, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh News21-Year-Old Man Abducts Minor Girl Under Pretense of Marriage in Deoghar

शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण, बरामद

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव से 21 वर्षीय युवक ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 11 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण, बरामद

देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव से 21 वर्षीय युवक ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया। मामले में पीड़िता के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता के 38 वर्षीय पिता ने थाना में आवेदन देकर जमुनियाटांड़ गांव निवासी युधिष्ठिर कुमार यादव पर नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया है कि युवक ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा दिया और राह चलते अगवा कर लिया।

मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर गुप्त सूचना के आधार पर नाबालिग को बरामद कर लिया गया। साथ ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है और प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस ने शनिवार को नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच करायी। उसके बाद कोर्ट में प्रस्तुत कर 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया। कोर्ट में दिए गए बयान में भी नाबालिग ने अपहरण और शादी के बहाने ले जाने की बात बतायी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।