Deputy Commissioner Reviews Residential Schools and Basic Infrastructure in Pakur सभी आवासीय विद्यालयों में बच्चों का नियमित कराए स्वास्थ्य जांच: डीसी, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsDeputy Commissioner Reviews Residential Schools and Basic Infrastructure in Pakur

सभी आवासीय विद्यालयों में बच्चों का नियमित कराए स्वास्थ्य जांच: डीसी

पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार ने आवासीय विद्यालयों और एनजीओ संचालित संस्थानों की बैठक में बच्चों के नामांकन, मूलभूत सुविधाओं और स्वास्थ्य जांच की समीक्षा की। उन्होंने विद्यालयों में पेयजल की उपलब्धता...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 11 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
सभी आवासीय विद्यालयों में बच्चों का नियमित कराए स्वास्थ्य जांच: डीसी

पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने शनिवार को बैठक कर कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय, एकलव्य विद्यालयों, एनजीओ द्वारा संचालित भारत सेवाश्रम व बटेश्वर सेवा संस्थान की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान आईटीडीए निदेशक अरूण कुमार एक्का उपस्थित थे। उपायुक्त ने बैठक में सभी आवासीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की स्थिति समेत मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों की आवश्यकता की समीक्षा की गई। सभी आवासीय विद्यालयों में बच्चों का नियमित स्वास्थ्य जांच कराने का भी निर्देश दिया। आवासीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता समेत आधारभूत संरचना निर्माण की आवश्कता पर सभी को अपने प्रस्ताव देने का निर्देश दिए।

साथ ही सभी विद्यालयों में पेयजल उपलब्धता की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। सुविधाओं के साथ-साथ बच्चों के पठन-पाठन एवं अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियों में भी बच्चों की रूचि बढ़ायें। खेलकूद के लिए भी प्लेग्राउंड के साथ-साथ पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है, इनका उपयोग करें। उपायुक्त ने भारत सेवाश्रम को निर्देशित किया कि क्लास पांच के बाद मेघा छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु राईट टु एजुकेशन के तहत सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने धुमकुड़िया भवन, जाहेरस्थान, बिरसा आवास योजनाओं में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने को लेकर सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं जेई को निर्देशित किया। बैठक में बीईईओ सुमिता मरांडी के अलावे अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।