Significant Progress in Panchayat Government Building Construction in Purnia 30 पंचायत सरकार भवन का काम पूरा, क्रियाशील, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsSignificant Progress in Panchayat Government Building Construction in Purnia

30 पंचायत सरकार भवन का काम पूरा, क्रियाशील

पूर्णिया जिले में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्यों में तेजी आई है। 139 पंचायतों में निर्माण कार्य चल रहा है जबकि 61 पंचायतों में शीघ्र शुरू होगा। 30 पंचायतों में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 11 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
30 पंचायत सरकार भवन का काम पूरा, क्रियाशील

पूर्णिया, हन्दिुस्तान संवाददाता। जिले में पंचायत सरकार भवन नर्मिाण कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति देखने को मिल रही है। जिला प्रशासन की निगरानी और विभागीय दिशा-नर्दिेशों के तहत अब तक 139 पंचायतों में नर्मिाण कार्य प्रगति पर है, जबकि शेष 61 पंचायतों में नर्मिाण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी। वहीं जिले की 30 पंचायतों में भवन नर्मिाण कार्य पूर्ण हो चुका है और ये भवन अब पूरी तरह क्रियाशील हो गए हैं। यहां पंचायत स्तरीय योजनाओं का क्रियान्वयन, आमजन से जुड़ी शिकायतों का समाधान एवं अन्य प्रशासनिक कार्य नियमित रूप से हो रहे हैं।

इससे स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है। इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि नर्धिारित समय सीमा के भीतर सभी पंचायतों में सरकार भवन क्रियाशील हों। इससे न केवल प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होगी। कुछ पंचायतों में जमीन संबंधी विवाद अथवा तकनीकी कारणों से नर्मिाण कार्य में देरी हुई है, लेकिन अब इन बाधाओं को दूर कर तेजी से कार्य प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनश्चिति करने के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।