जीजा बनकर इलाज के नाम पर ठगे आठ हजार
Mirzapur News - गाजीपुर के व्यवसायी विपिन यादव को साइबर ठग ने अपना शिकार बना लिया। ठग ने खुद को विपिन का जीजा बताकर इलाज के नाम पर 8 हजार रुपए ऐंठ लिए। उसने फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेजकर विश्वास दिलाया और फिर पैसे मांगने...

गाजीपुर (नंदगंज)। थानाक्षेत्र के नैसारे निवासी एक व्यवसायी को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। ठग ने खुद को व्यापारी का जीजा बताकर इलाज के नाम पर उससे 8 हजार रूपए ऐंठ लिए। उसने ऑनलाइन शिकायत करने के साथ ही बैंक में शिकायत की है। विपिन यादव नंदगंज में पशु आहार बेचने का काम करता है। उसे एक साइबर ठग ने शुक्रवार को फोन कर बिना लाग लपेट के सीधे कहा कि ‘ऐसे रिश्तेदारी चलेगी। जिस पर विपिन ये सोचकर सकपका गया कि शायद किसी रिश्तेदार के लिए उससे कोई गलती हो गई है। उसने पूछा तो उसने खुद को विपिन का जीजा बताया।
इसके बाद बातों-बातों में तुक्का लगाकर नाम बताया तो विपिन को उस पर यकीन हो गया। उसने कहा कि वो अस्पताल में भर्ती है और इलाज के लिए 45 हजार रूपए की जरूरत है। कहा कि उसके खाते की लिमिट पूरी हो गई है। इसलिए वो विपिन के खाते में 45 हजार रूपए भिजवा रहा है। रूपए मिलने के बाद थोड़ा-थोड़ा कर दूसरे खाते में भिजवा देना। यकीन पक्का करने के लिए उसने 45 हजार रूपए खाते में आने का एक फर्जी टेक्स्ट मैसेज भी किया। इसके बाद विपिन ने 2-2 हजार रूपए करके कुल 8 हजार रूपए उसके बताए खाते में भेज दिए। रूपए कटने के बाद बची हुई राशि का मैसेज उसने पढ़ा तो उसके होश उड़ गए। जिसके बाद उसने फोन किया तो उक्त मोबाइल बंद मिला। उसे जब वास्तविकता का पता चला तो उसने बैंक आदि में शिकायत की। इसके बाद साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी शिकायत दर्ज कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।