धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस
केडब्ल्यूवी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और वक्ताओं ने मातृ दिवस की महत्ता के बारे में बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान चंद्र...

केडब्ल्यूवी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। मदर्स डे पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वक्ताओं ने मातृ दिवस की महत्ता के बारे में बताया। शनिवार को ग्राम खैरी खुर्द स्थित केडब्ल्यूवी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान खैरीकला चंद्र मोहन पोखरियाल ने किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में मां की विशेष उपयोगिता है। मां से ही हमारी उत्पत्ति होती है और मां प्रत्येक व्यक्ति की प्रथम गुरु है, जो हमे प्रारंभिक ज्ञान देती है। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को आकर्षित किया। कुछ छात्रों की माताओं ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
जिन्हें विद्यालय द्वारा सम्मानित भी किया गया। मौके पर डॉ. एनके भटनागर, प्रधानाचार्य रंजीता घिल्डियाल, भावना, चंद्रकला, रीना, प्रवीण, प्रमोद, दिव्या, जयश्री, पूनम, किरन, भाग सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।