सोनसा स्कूल : स्कूली बच्चों को एयर स्ट्राइक से बचने के बताये गये तरीके
सोनसा स्कूल : स्कूली बच्चों को एयर स्ट्राइक से बचने के बताये गये तरीके सोनसा स्कूल : स्कूली बच्चों को एयर स्ट्राइक से बचने के बताये गये तरीके

सिंदूर ऑपरेशन : 02 सोनसा स्कूल : स्कूली बच्चों को एयर स्ट्राइक से बचने के बताये गये तरीके मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को आपदा के समय बचने का कराया पूर्वाभ्यास बच्चों ने कहा, हमें देश की सेना पर है गर्व, उनकी वीरता को सलाम फोटो : सोनसा स्कूल 01: रहुई प्रखंड के सोनसा मध्य विद्यालय में शनिवार को आपदा से बचने का अभ्यास करते बच्चे। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत-पाक के बीच जारी युद्ध को देखते हुए रहुई प्रखंड के सोनसा-गोविंदपुर मध्य विद्यालय में शनिवार को विद्यालय प्रशासन ने बच्चों को एयर स्ट्राइक व आपदा से निपटने की जानकारी दी।
बच्चों ने भारतीय सेना की वीरता को सलाम किया। बच्चों ने देश की रक्षा करने का संकल्प लिया। प्राचार्य मो. निशात आलम ने चेतना सत्र के दौरान बच्चों को एयर स्ट्राइक से बचने के समुचित जानकारी दी गयी। ब्लैक आऊट की अवधि 15 मिनट में किस तरह की गतिविधियों के माध्यम से बचा जा सकता है, इसकी जानकारी दी गयी। आतंकियों के खिलाफ चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से बच्चों को बताया गया। साथ ही सिंधु नदी जल समझाता के बारे में भी बच्चों को बताया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादियों को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारे देश की वीर सेनाओ ने पाकिस्तान को कड़ा जबाब दिया है। कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्यापी सिंह समेत देश की सेनाओं ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों को संरक्षण देने वालों को कड़ा संदेश दिया है। इससे हमारे देश के लोगों को मनोबल बढ़ा है। वीर जवानों की वीरता पर भारतीय काफी गर्व कर रहे है। देश की गौरव भारतीय सेना द्वारा की गयी कार्रवाई से लोग गौरवान्वित हैं। पानी रोककर सिखाया सबक : बच्चों को जानकारी दी कि भारत की ओर से बहने वाली सिंधु, चिनाव, झेलम व व्यास नदियों के पानी पर पाकिस्तान की बड़ी आबादी आश्रित है। इन नदियों के जल प्रवाह को रोक देने से पाकिस्तान को जल संकट से जूझना पड़ सकता है, जो उसकी आर्थिक स्थिति को कमजोर करने में सक्षम है। भारत सरकार ने सिंधु जलसंधि को तोड़कर पाकिस्तान को एक अच्छा सबक दे रहा है। बच्चों ने लिया संकल्प : सोनसा स्कूल के विद्यार्थी उमाशंकर पटेल, माधुरी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मनीष कुमार व अन्य ने देश की रक्षा करने का संकल्प लिया। भारतीय सेना के जज्बे व हिम्मत की सराहना की। छात्राओं ने कहा कि आगे की पढ़ाई पूरी कर भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का लक्ष्य है। देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।