Cyber Fraud Youth Duped of 12 75 Lakhs for Tata Judio Showroom शोरूम खोलने के नाम पर युवक से 12.75 लाख ठगी, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsCyber Fraud Youth Duped of 12 75 Lakhs for Tata Judio Showroom

शोरूम खोलने के नाम पर युवक से 12.75 लाख ठगी

जसपुर में एक युवक से साइबर ठग ने शोरूम खोलने के नाम पर 12.75 लाख रुपये ठग लिए। विदुश गोयल ने ठग से संपर्क किया, जिसने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताया। ठग ने पैसे की मांग की और जब अधिक पैसे की डिमांड...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 10 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
शोरूम खोलने के नाम पर युवक से 12.75 लाख ठगी

जसपुर। साइबर ठग ने एक युवक से शोरूम खोलने के नाम पर 12.75 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ठाकुरद्वारा चुंगी जसपुर निवासी विदुश गोयल पुत्र राजीव गोयल ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि टाटा जूडियो शोरूम खोलने के लिए उसने वेबसाइड खोली, तो कंपनी की ओर से अंकित शर्मा नामक युवक ने उससे बात की। तथा खुद को मुंबई ऑफिस से बात करना बताया। उसने शोरूम खोलने के लिए एरिया लॉकिंग के नाम पर विदुश से रुपयों की डिमांड की। विदुश गोयल ने ठग के झांसे में आकर अप्रैल में क्रमवार 12.75 लाख रुपये उसके खाते में डाल दिए।

ठग ने विदुश से गाड़ी निकालने, सामान का इंश्योरेंस कराने, फायर एनओसी लेने के नाम पर तीन लाख रुपये की डिमांड की तो उसे शक हुआ। उन्होंने बॉब की शाखा में जाकर जानकारी की। खाता पप्पू नामक युवक का निकला। विदुश गोयल ने ठगी की शिकायत साइबर ऑफिस रुद्रपुर में की। पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपी में अंकित शर्मा नामक यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।