शिविर में किया स्वस्थ्य परीक्षण, छात्राओं को दीं पुस्तकें
Moradabad News - मुरादाबाद में राम चरन दुलारी देवी मानवसेवा एजूकेशनल ट्रस्ट ने डा. लाल सिंह मेमोरियल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से आरडीएम कालेज में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन...

मुरादाबाद। राम चरन दुलारी देवी मानवसेवा एजूकेशनल ट्रस्ट ने डा. लाल सिंह मेमोरियल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के सौजन्य से आरडीएम कालेज में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं पुस्तक वितरण का आयोजन किया। इसमें चिकित्सक विशेष चौहान,शोभित शाह, बीके शर्मा, इकरार अली,अदनान अनवर, रचित सक्सेना,शैलेंद्र कुमार सिंह, उमर कामरान और आदित्य वार्ष्णेय ने छात्रों एवं कुछ के साथ आये अभिभावाकों का भी परीक्षण किया। उन्हें ट्रस्ट ने दवाइयां भी वितरित की गईं। इस मौके पर बच्चों को पुस्तकें भी दी गईं। इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शैफाली सिंह ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। ट्रस्ट की अध्यक्ष पूनम रानी एवं प्रबंधक डा. अजीत सिंह सहित डा. मेक सिंह प्रजापति,डा. जितेंद्र सिंह,राज कुमार सिंह, सतेंद्र सिंह, अशोक सिंह आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।