शादी से इंकार करने पर छात्रा को मिली तेजाब डालने की धमकी
Muzaffar-nagar News - शादी से इंकार करने पर छात्रा को मिली तेजाब डालने की धमकी

मंसूरपुर क्षेत्र की एक छात्रा को शादी से इंकार करने पर तेजाब डालने की धमकी दी गई है। आरोपी पिछले काफी समय से पीड़िता को रास्ते में रोकता है और फोन पर भी आतंकित कर रहा है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्र के गांव नावला निवासी पीड़िता ने मंसूरपुर पुलिस को बताया कि गौरव नाम का युवक पिछले कई दिनों से फोन पर आतंकित कर रहा है। कॉलेज जाते समय रास्ते में रोककर उसे परेशान करता है। शादी के लिए जबरदस्ती कर रहा है। विरोध करने पर आरोपी मुंह पर तेजाब डालने की धमकी दे रहा है।
लगातार धमकी मिलने पर छात्रा व उसके परिजन दहशत में है। छात्रा ने थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।