हवन सामग्री प्रवाहित करते समय हादसा, ममेरे-फुफेरे भाई गंगा में डूबे; एक का शव बरामद
अमरोहा में जन्मदिन एवं नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर मिलने की खुशी में कराए गए हवन की सामग्री गंगा में प्रवाहित करने गया युवक व उसका फुफेरा भाई गहरे पानी में डूब गए।

यूपी के अमरोहा में जन्मदिन एवं नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर मिलने की खुशी में कराए गए हवन की सामग्री गंगा में प्रवाहित करने गया युवक व उसका फुफेरा भाई गहरे पानी में डूब गए। कई घंटे की तलाश के बाद फुफेरे भाई की लाश बरामद हो गई जबकि, दूसरे युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला है। दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
नगर के मोहल्ला शिवाला रोड होली वाला निवासी 26 वर्षीय रोहित गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राकेश गुप्ता का शुक्रवार को जन्मदिन था। शुक्रवार को उसे मृतक आश्रित कोटे के तहत रोडवेज के परिचालक कर्मी के पद पर नौकरी का लेटर भी मिला था। इसकी खुशी में रोहित ने अपने घर पर हवन कराया था, जिसमें परिवार के लोग व रिश्तेदार शामिल हुए थे। संभल के गंवा निवासी फुफेरा भाई गौरांग व कन्हैया भी आए थे। शनिवार को रोहित अपने फुफेरे भाई गौरांग व कन्हैया तथा मोहल्ले के राहुल के साथ कोतवाली क्षेत्र के पूठ सतेड़ा धाम पर गंगा में हवन सामग्री प्रवाहित करने गया था।
रोहित व गौरांग सामग्री प्रवाहित करते वक्त गंगा के गहरे पानी में डूब गए। तट पर खड़े राहुल व कन्हैया ने शोर मचा दिया। आसपास के खेतों पर काम कर रहे किसान मौके की ओर दौड़े और रोहित व गौरांग को बचाने का प्रयास किया। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली। खबर लगते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम भगत सिंह, नायब तहसीलदार दिवाकर सिंह, पुलिस उप निरीक्षक चुन्नीलाल ने ब्रजघाट से गोताखोर बुलाकर गंगा में तलाश कराई। सफलता नहीं मिली तो एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।
कई घंटे के प्रयास के बाद देर शाम 20 वर्षीय गौरांग का शव बरामद हो गया जबकि, रोहित का अभी तक कोई पता नहीं चला है। शव मिलते ही गौरांग के परिवार में कोहराम मच गया। गौरांग बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि गौरांग का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। रोहित का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। रविवार सुबह फिर उसकी तलाश की जाएगी।