Heavy Rain and Lightning Strike in Rajgarh Livestock Killed and Woman Injured बारिश व आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशी मरे, एक महिला झुलसी, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsHeavy Rain and Lightning Strike in Rajgarh Livestock Killed and Woman Injured

बारिश व आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशी मरे, एक महिला झुलसी

Mirzapur News - राजगढ़ में शुक्रवार रात मौसम बिगड़ने से झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली गिरी। वज्रपात से तीन मवेशियों की मौत हो गई और एक महिला झुलस गई। बारिश से सीएचसी के मुख्य मार्ग पर जल जमाव हो गया, जिससे मरीजों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 10 May 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
 बारिश व आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशी मरे, एक महिला झुलसी

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र में शुक्रवार की रात मौसम बिगड़ने से हुई झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी l वज्रपात की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। जबकि एक महिला झुलस गई। बारिश कितनी तेज थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के मुख्य मार्ग पर जल जमाव हो गया। जल जमाव के चलते सीएचसी आने जाने वाले मरीज, कंपोजिट स्कूल के बच्चों को पानी भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ा। लगभग एक सप्ताह से जारी बादलों का आना जाना शुक्रवार की शाम आठ बजे मौसम तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश में बदल गया ।

बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ कर ददरा पहाड़ी गांव निवासी पप्पू की घर के दरवाज़े पर पेड़ के नीचे बधी तीन गाय मर गई। पप्पू की 35 वर्षीय पत्नी सीता देवी झुलस गई। जिसका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के मुख्य मार्ग पर लबालब पानी भर गया। बारिश होने से खेत में पड़ा किसानों का भूसा भी भीग गया है l शादी विवाह वाले घरों में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।बारिश होने से क्षेत्र के लोगो को गर्मी से राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।