डीआईओएस के निरीक्षण से स्कूलों में खलबली
Gonda News - -स्कूल और कोचिंग संस्थानों से मांगे गए दस्तावेज -स्कूलों में पठन-पाठन

नवाबगंज, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक राम चंद्र ने शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एंव कोचिंग संस्थान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थानों को पठन-पाठन एंव मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। डीआईओएस ने कस्बे के श्री दयानंद आर्य वैदिक इंटर कालेज, लौव्वा वीरपुर गांव स्थित बाल्मीकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय, पड़ाव मोहल्ले में स्थित अपोलो इंटरनेशनल स्कूल, पायनियर पब्लिक स्कूल व सार्थक हाइब्रिड स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सार्थक हाइब्रिड स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया गया कि यह स्कूल नहीं बल्कि कोचिंग संस्थान है। इससे बाद उनसे कोचिंग रजिस्ट्रेशन की प्रति मांगी गई है।
कोचिंग सेंटर के मेन गेट पर कक्षा 06 से 12 तक सीबीएसई पैटर्न अंकित मिला है। वहीं अपोलो इंटरनेशनल स्कूल में संस्था के प्रधानाचार्य को मान्यता, भवन, फीस संबधी अभिलेख डीआईओएस कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। वाल्मीकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय की मान्यता कक्षा पांच तक थी जबकि विद्यालय में इंटर तक के बच्चे पढ़ रहे हैं। संस्थान को मान्यता, भवन और फीस संबधी अभिलेख कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। पायनियर पब्लिक स्कूल द्वारा मान्यता संबधी नर्सरी से कक्षा 08 तक अंग्रेजी माध्यम के अभिलेख उपलब्ध कराये गए हैं। पायनियर पब्लिक स्कूल और दयानंद आर्य वैदिक इंटर कालेज में सभी कर्मचारियों को समय से विद्यालय में उपस्थित रहने और पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दिये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।