घर बुलाकर पिलाई शराब फिर पीटा
Gonda News - मनकापुर में रामू गौतम नामक पीड़ित ने आरोप लगाया कि गांव के शम्भू, शत्रुधन और रामहेत ने उसे शराब पिलाने के बहाने बुलाया और नशे में उसकी पिटाई की। जातिसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए आरोपियों ने उसका...

मनकापुर, संवाददाता। घर से बुलाकर पहले शराब पिलाया, नशे में होने पर मारपीट करके मोबाइल भी ले लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मारपीट व दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के परसापुर थनवा निवासी रामू गौतम ने तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि गांव के ही शम्भू, शत्रुधन व रामहेत ने बीते रविवार को शाम चार बजे उसे घर से बुला कर बगल के गांव पुरैना ले गए जहां तीनों ने साथ बैठकर शराब पी। नशे में होने पर जातिसूचक अपशब्द कहना शुरू कर दिया। विरोध करने पर लात, मुक्का और लाठी डंडे से मारने लगे।
शोर मचाने पर जब गांव के लोग आने लगे तब आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।