India s Youth Skills Essential for Development by 2047 Lok Sabha Speaker Om Birla नौजवानों की कुशलता की विश्व को जरूरत : बिरला, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Youth Skills Essential for Development by 2047 Lok Sabha Speaker Om Birla

नौजवानों की कुशलता की विश्व को जरूरत : बिरला

नई दिल्ली में डीयू के श्यामलाल कॉलेज के 55वें वार्षिक दिवस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए नवप्रवर्तन और युवा नेतृत्व आवश्यक हैं। इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
नौजवानों की कुशलता की विश्व को जरूरत : बिरला

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत के नौजवानों की कुशलता की आज विश्व को आवश्यकता है। 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए नवप्रवर्तन, नए विचार और नव नेतृत्व ही आधार है। उक्त बातें डीयू के श्यामलाल कॉलेज (सांध्य) के 55वें वार्षिक दिवस और पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कही। उन्होंने उस शैक्षणिक परंपरा की सराहना की, जो केवल ज्ञान प्रदान नहीं करती, बल्कि मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण की दिशा में अग्रसर करती है। इस अवसर पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आज के युवा ही भारत का भविष्य हैं।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नचिकेता सिंह ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें कॉलेज की शैक्षणिक उपलब्धियों, शोध पहलों, डिजिटल नवाचारों, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों तथा सामाजिक उत्तरदायित्व अभियानों का समग्र विवरण साझा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।