Severe Traffic Jam at Shani Market Crossroad Causes Public Distress शनि बाजार चौराहा पर लगा पूरे दिन जाम,लोग रहे परेशान, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSevere Traffic Jam at Shani Market Crossroad Causes Public Distress

शनि बाजार चौराहा पर लगा पूरे दिन जाम,लोग रहे परेशान

Moradabad News - शनि बाजार चौराहा पर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे वाहन चालकों और ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने बाजार को एक स्थान से हटाकर नया स्थान निर्धारित किया, लेकिन व्यापारियों ने इसे हाईवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 10 May 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
शनि बाजार चौराहा पर लगा पूरे दिन जाम,लोग रहे परेशान

शनि बाजार चौराहा पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही जिससे वाहन चालक और ग्राहक काफी परेशान नजर आए। जाम में फंसे लोग पुलिस- प्रशासन को कोसते नजर आए। नगर पालिका परिषद ने उपजिलाअधिकारी प्रीति सिंह के आदेश पर शनि बाजार शरीफ नगर- सुरजन नगर रोड से हटा कर मुस्लिम इंटर कॉलेज छात्रावास के निकट शिफ्ट कराया था लेकिन कुछ ही समय बाद व्यापारियों में इस स्थान को हाईवे से दूर बात कर शरीफ नगर रोड की ओर खिसकना शुरू कर दिया था। तभी से लगातार शनि बाजार में मुख्य चौराहा पर जाम की स्थिति बनती चली आ रही है।

शनिवार को भी इस चौराहा पर ई रिक्शा, ठेला और दोपहिया वाहनों की भरमार होने की वजह से जाम की स्थिति बनी हुई है। शनिवार को भी चलचित्र ढाल चौराहा पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही और ग्राहकों और वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।