देवी महामाया निकुम्बला प्रत्यंगिरा का यज्ञ कराएगा बजरंग दल
खटीमा में हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा 12 मई की रात 9 बजे से 13 मई की सुबह 6 बजे तक देवी महामाया निकम्बला प्रत्यंगिरी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह यज्ञ देश के वीर सैनिकों की रक्षा और भारत-पाकिस्तान...

खटीमा। देश के वीर सैनिकों की रक्षा, उनके शौर्य, पराक्रम, शक्ति एवं उत्साह में वृद्धि को लेकर हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा 12 मई की रात्रि 9 बजे से 13 मई प्रातः 6 बजे तक श्री गौरीशंकर महादेव मन्दिर नौगवाठग्गू में देवी महामाया निकम्बला प्रत्यंगिरी यज्ञ किया जाएगा। विहिप प्रान्त सह मंत्री रंदीप पोखरिया ने कहा कि भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर यज्ञ होगा। पोखरिया ने कहा कि यज्ञ में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रप्रेमी जनता, पूर्व सैनिक व भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता सम्मिलित होगी। इस दौरान पूरन चन्द्र जोशी, पीयूष शर्मा, हिमांशु कन्याल, प्रदीप ठाकुर, क्षितिज अरोड़ा, सुमित आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।