गांवों और बाजारों की गलियों में लगी स्ट्रीट लाइटें
Gonda News - -शासन के निर्देश पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की कवायद शुरू -माननीयों से

गोंडा, संवाददाता। जिले में विद्युतीकरण से बचे गांव और मजरों को सोलर स्ट्रीट लाइट से रोशन करने की कवायद शुरू कर दी गई है। शासन के निर्देश पर जिले के 34 गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। इस योजना के तहत करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। जिले की जिन ग्राम पंचायतों या मजरों में अभी बिजली नहीं पहुंची है। बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के अंतर्गत ऐसे गांवों की गलियों को रोशन करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। प्रथम चरण में 20 ग्राम पंचायतों को लिया जाएगा। इसके तहत हर ग्राम पंचायत में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।
इसके लिए पहले ग्राम पंचायतों के मार्गों का चयन किया जाएगा। ग्रामीण बाजार भी होंगे रोशन: पंडित दीनदयाल सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 14 ग्रामीण बाजारों का चयन किया जाएगा। इनकी गलियों को रोशन करने के लिए हर बाजार में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है। दोनों योजनाओं के तहत ग्राम पंचायतों को रोशन करने के लिए सांसद और क्षेत्रीय विधायक से प्रस्ताव मांगे गए हैं। डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति संबंधित पंचायतों को इस योजना के तहत रोशन करने के लिए हरी झंडी देगी। वर्जन.. दोनों योजनाओं के तहत सांसद और विधायक को पत्र भेजा गया है। माननीयों से ग्राम पंचायतों की सूची मांगी गई है। दोनों योजनाओं के तहत 20 ग्राम पंचायत और 14 ग्रामीण बाजार में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। -सुरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नेडा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।