दिनभर चलता रहा बैठकों का दौर
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाक तनाव की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठकें की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य सैन्य प्रमुखों के साथ स्थिति की चर्चा की गई। पाकिस्तान के...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संघर्ष विराम की घोषणा से पहले शनिवार को दिनभर उच्चस्तरीय बैठकों का दौर चलता रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में भारत-पाक तनाव की जानकारी ली। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान एवं तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे। इसके पहले सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया था। पाकिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पल-पल की खबर लेने के साथ सतत रूप से स्थिति की समीक्षा व भावी रणनीति से जुड़े रहे।
सैन्य बलों को कार्रवाई की खुली छूट देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और उनके प्रमुख मंत्री सभी मोर्चों पर पूरी तरह से सक्रिय रहे। सूत्रों के अनुसार, शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक में पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात किए गए बड़े हमलों और भारत की तरफ से दिए गए समुचित जबाब के बाद की स्थितियों पर विचार किया गया। पिछले 24 घंटों में प्रधानमंत्री की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ यह दूसरी बैठक थी। इसके पहले सीडीएस ने शनिवार सुबह रक्षा मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। बैठक में उभरते सुरक्षा हालात के हर पहलू पर चर्चा की गई। भारत ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान ने गुरुवार रात भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश के तहत लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300 से 400 तुर्की ड्रोन दागे, हालांकि उसकी यह कोशिश विफल हो गई। सेना ने शनिवार सुबह कहा था, पाकिस्तान ड्रोन और अन्य हथियारों से हमारी पश्चिमी सीमा पर लगातार हमले कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।