pakistan Operation Bunyan Un Marsoos meaning भारत के खिलाफ पाकिस्तान चला रहा ऑपरेशन ‘बुन्यान-ए-मर्सूस’, क्या मतलब, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newspakistan Operation Bunyan Un Marsoos meaning

भारत के खिलाफ पाकिस्तान चला रहा ऑपरेशन ‘बुन्यान-ए-मर्सूस’, क्या मतलब

Operation Bunyan Un Marsoos: 'बुन्यान-ए-मर्सूस' एक अरबी शब्द है। इसका शाब्दिक अर्थ होता है- बहुत ही मजबूत नींव। इमारत की ऐसी नींव जिसमें सीसे से जुड़ाई हुई हो या सीसे से बनी हुई बुनियाद।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 08:08 AM
share Share
Follow Us on
भारत के खिलाफ पाकिस्तान चला रहा ऑपरेशन ‘बुन्यान-ए-मर्सूस’, क्या मतलब

आतंकवादी ठिकानों पर भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। अपने पाले दहशतगर्दों मौत के बाद एक तरफ जहां वह मातम में है तो दूसरी तरफ भारत के खिलाफ जंग जैसे हालात पैदा करने की कोशिश कर रहा है। पिछले दो दिनों से उसने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की है। पड़ोसी मुल्क ने अपनी नापाक हरकतों को ऑपरेशन 'बुन्यान-ए-मर्सूस' नाम दिया है।

'बुन्यान-ए-मर्सूस' एक अरबी शब्द है। इसका शाब्दिक अर्थ होता है- बहुत ही मजबूत नींव। इमारत की ऐसी नींव जिसमें सीसे से जुड़ाई हुई हो या सीसे से बनी हुई बुनियाद, (अर्थात्) वो बुनियाद जो बहुत मजबूत और ठोस हो। अब पाकिस्तान ने यह नाम क्यों चुना है यह तो वही बता सकता है। क्या वह अपनी इन हरकतों से जंग के लिए मजबूत नींव रखा चाहता है या वह अपने देश में आतंकवाद की मजबूत नींव को उजागर कर रहा है?

ये भी पढ़ें:जहां से ड्रोन अटैक कर रहा था पाक, भारतीय सेना ने उड़ा दिए लॉन्च पैड

पाकिस्तान के पाले हुए इन्हीं आंतकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में कायराना हमला करते हुए 26 निहत्थे पर्यटकों की हत्या कर डाली। हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए। इसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल था। हमले में मसूद के परिवार के भी कम से कम 10 लोग मारे गए।

आतंकियों की मौत पर पाकिस्तान इस तरह झुंझला गया कि भले ही उसके पास जनता को आटा देने के पैसे ना हो लेकिन वह कर्ज लेकर भी जंग लड़ने को तैयार है। वह दो दिन से भारत पर उकसावे की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। 'बुन्यान-ए-मर्सूस' के तहत उसने भारत के कई इलाकों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिशें की हैं। भारत के मजबूत एयर डिफेंस ने सीमा पार से आने मिसाइलों और ड्रोन्स को मार गिराया है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती इलाकों में उसने कुछ मासूम नागरिकों की जान ले ली है।

ये भी पढ़ें:पाक ने राजौरी में एडिशनल DDC के घर को बनाया निशाना, अधिकारी की मौत
ये भी पढ़ें:सीधे हमले से नहीं गल रही दाल, आतंकियों के सहारे पाक; करवा सकता है टेरर स्ट्राइक