UP Kanpur Man Beaten by police in theft case Drinks Phenyl police denied beating चोरी के आरोप में पुलिस उठा ले गई चौकी, पिटाई से आहत होकर युवक ने पिया फिनायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Kanpur Man Beaten by police in theft case Drinks Phenyl police denied beating

चोरी के आरोप में पुलिस उठा ले गई चौकी, पिटाई से आहत होकर युवक ने पिया फिनायल

चोरी के आरोप में किदवईनगर की लाल कालोनी पुलिस चौकी लाए गए युवक ने पिटाई से आहत होकर बाथरूम में रखा फिनायल पी लिया। युवक की हालत बिगड़ी तो आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

Srishti Kunj संवाददाता, कानपुर दक्षिणSat, 10 May 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
चोरी के आरोप में पुलिस उठा ले गई चौकी, पिटाई से आहत होकर युवक ने पिया फिनायल

चोरी के आरोप में कानपुर दक्षिण के किदवईनगर की लाल कालोनी पुलिस चौकी लाए गए युवक ने पिटाई से आहत होकर बाथरूम में रखा फिनायल पी लिया। युवक की हालत बिगड़ी तो आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने पिटाई करने की बात से इनकार किया है।

नौबस्ता गल्लामंडी निवासी शुक्ला दादा नगर स्थित अंकुर बिस्कुट फैक्टरी में काम करता है। भाई अंकित के मुताबिक, गुरुवार दोपहर सुमित फैक्टरी से मित्र के साथ घर लौट रहा था, तभी साकेतनगर दीप तिराहे के पास कार से सादे कपड़ों में चार व्यक्ति पहुंचे और कार में बैठने को कहा। सुमित व उसके साथी को घुमाते रहे। फिर किदवईनगर थाने की लाल कॉलोनी पुलिस चौकी लेकर पहुंचे। वहां बाइक चोरीका आरोप लगा पिटाई करने लगे।

शाम तक वहीं बैठाए रहे। आहत हो पुलिस चौकी के बाथरूम में लघुशंका जाने के दौरान सुमित ने फिनायल पी लिया। पुलिस कर्मी अस्पताल ले गए और परिजनों को सूचना दी। किदवईनगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि पुलिस वाहन चोरी के आरोप में युवकों को चौकी ले गई थी, पूछताछ से बचने को उसने फिनायल पी लिया। फिलहाल खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़ें:UP Top News: पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द, नेपाल सीमा पर बंद कराए गए 150 मदरसे

पुलिस ने दोनों को उठाया है...

भाई अंकित के मुताबिक, पुलिस ने जिस दूसरे युवक को पकड़ा था, उसके भाई ने फोन कर बताया कि किदवईनगर पुलिस ने दोनों को उठाया है। रुपये ले-देकर मामला सेटल कर लो, नहीं तो आज पुलिस तुड़ाई करेगी।

कंधे में लाद ले गए हैलट

चौकी में फिनायल पीने की घटना दबाए बैठी किदवईनगर पुलिस शुक्रवार को मामला चर्चित होने के बाद युवक को निजी अस्पताल से कंधे में टांग कर अस्पताल से बाहर लाए और गाड़ी से हैलट में भर्ती कराया। रुपये लेकर छोड़े गए युवक को भी पकड़ लिया।

वाहन चोर है युवकः डीसीपी

डीसीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में बाइकें चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने गैराज मालिक को उठाया था। पूछताछ में युवक ने चोरी की गाड़ियां बेचने की बात कही थी। युवक को पुलिस चौकी लाया गया। गैराज मालिक ने उसकी पहचान की। पूछताछ के दौरान युवक ने बाथरूम जाने की बात कही और फिनायल पी लिया।

ले देकर मामला खत्म कर लो.. वरना पुलिस हड्डियां तोड़ देगी

पुलिस चौकी में पिटाई से आहत होकर फिनायल पीने वाले सुमित शुक्ला के साथ ही पुलिस ने उसके दोस्त को भी उठाया था। सुमित के भाई अंकित के मुताबिक हालांकि बाद में दूसरे युवक को रुपये लेकर छोड़ दिया गया तो दोस्त के भाई लेकर छोड़ ने फोन कर कहा कि रुपये देकर मामला खत्म कर लो, नहीं तो पुलिस हड्डियां तोड़ देगी। वह अपने भाई को एक लाख रुपये देकर छुड़वा लाया है। हालांकि अंकित ने रुपये देने से इनकार कर दिया। गल्लामंडी निवासी सुमित के बड़े भाई सूर्या उर्फ अंकित शुक्ला वाहन चालक हैं। परिवार में पिता राजेश शुक्ला, मां सुधा शुक्ला व छोटा भाई सुमित है।

अंकित ने बताया कि भाई के साथ मोहल्ले के जिस लड़के को उठाया गया उसके भाई ने फोन किया कि उसकी हड्डी तोड़ मार चल रही है। रुपये देकर छुड़वा लो, हमने रुपये देकर भाई को छुड़वा लिया है। हालांकि अंकित ने रुपये न होने की बात कही। गुरुवार रात साढ़े आठ बजे पुलिस का फोन आया। कहा कि लड़के ने फिनायल पी लिया है, तुरंत अस्पताल पहुंचिए। बांदा में होने के चलते अंकित ने गुस्से में कह दिया कि नहीं आ पाएंगे।