चक्र धरपुर मंडल में विकास कार्य को लाईन ब्लॉक की तैयारी पूरी
आज से 16 मई तक राउरकेला-जगदलपुर, हावड़ा टिटलागढ़ और पुरी राउरकेला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य के चलते विभिन्न तिथियों पर ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट भी होंगी और...

आज से 16 मई तक विभिन्न तिथियों में रद्द रहेगी रहेगी 11 ट्रेन राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात और पुरी राउरकेला पुरी एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा और राउरकेला में विकास कार्य को लाईन ब्लॉक की तैयारी कर ली गई है। 11 मई से 26 मई तक इन स्टेशनों में विभिन्न परियोजनाओं को अंतिम रुप दिया जाएगा। जिसको लेकर चक्रधरपुर मंडल से होकर अथवा मंडल से होकर गूजरने वाली कई ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेगी। विकास कार्य को लेकर कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी वहीं कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रद्द रहने वाली ट्रेनें ट्रेन नंबर 68029-68030 राउरकेला झारसुगुड़ा राउरकेला मेमू 11 से 26 मई ट्रेन नंबर 18109-18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 17 मई तक तक रद्द रहेगी।
राउरकेला पुरी एक्सप्रेस(18125) 11, 13 और 16 तथा पुरी राउरकेला (18126) 12 और 14 मई को रद्द रहेगी। राउरकेला भुवनेश्वर राउरकेला एक्सप्रेस(22840-22839) 12 और 14 मई को रद्द रहेगी। हटिया झारसुगुड़ा हटिया एक्सप्रेस 13,15,17, 20, 22 और 24 मई को रद्द रहेगी। राउरकेला जगदलपुर राउरकेला एक्सप्रेस(18107) 15, 16 और 17 मई तथा जगदलपुर राउरकेला एक्सप्रेस(18108)16,17 और 18 मई को रद्द रहेगी। वहीं (12871) हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 17 मई को रद्द रहेगी। परिवर्तित मार्ग के चलेगी उत्कल एक्सप्रेस विकास को लाईन ब्लॉक चलते ट्रेन नंबर 18478 ऋशिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस 11, 13 और 16 मई को परिवर्तित मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी-कटक होकर पुरी जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर 18477 पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 16 मई को परिवर्तित मार्ग कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब होकर चलेगी। शार्ट टर्मिनेट होकर चलेगी इस्पात एक्सप्रेस चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्य को लेकर हावड़ा कांटाभांजी इस्पात एक्सप्रेस(22861) 15 मई को राउरकेला में शार्ट टर्मिनेट होगी वहीं टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस(11862) को झारसुगुड़ा में शार्ट टर्मिनेट की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।