एडीएम सिविल सप्लाई के बेटे की सड़क हादसे में मौत
Prayagraj News - प्रयागराज में एडीएम सिविल सप्लाई विजय शर्मा के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना सर्किट हाउस के बाहर हुई, जब 12 वर्षीय बेटा पिता की उंगली छोड़कर आइसक्रीम लेने के लिए सड़क पर भागा और तेज गति से आ...
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रयागराज के एडीएम सिविल सप्लाई विजय शर्मा के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। सर्किट हाउस के बाहर शुक्रवार रात हुए बच्चा पिता की उंगली छुड़ाकर भागा और कार की चपेट में आ गया। एडीएम अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रात का भोजन ग्रहण करने के बाद सर्किट हाउस के बाहर आ रहे थे। उनकी उंगली पकड़कर 12 वर्षीय बेटा पैदल चल रहा था। बेटा अचानक पिता की उंगली छुड़ाकर आइसक्रीम लेने के लिए सड़क पर भागा। सड़क पर तेजी से आ रही कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर ही बच्चे की मौत से खलबली मच गई।
इसकी जानकारी होने पर रात में कई अधिकारी एडीएम से मिलने सर्किट हाउस पहुंच गए। रातभर बच्चे का शव घर में रखा रहा। सुबह रसूलाबाद घाट पर बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी डीएसओ सुनील सिंह ने बताया कि अंतिम संस्कार के समय बड़ी संख्या में अधिकारी घाट पर मौजूद रहे। डीएसओ के मुताबिक हादसे की रिपोर्ट थानें दर्ज नहीं कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।