National Lok Adalat Held in Latehar 14 100 Cases Resolved and 5 87 Crore Settled लोक अदालत में समय और पैसा दोनों की होती है बचत: सुजीत, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsNational Lok Adalat Held in Latehar 14 100 Cases Resolved and 5 87 Crore Settled

लोक अदालत में समय और पैसा दोनों की होती है बचत: सुजीत

व्यवहार न्यायालय लातेहार में शनिवार को पीडीजे मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्धघाटन झ

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 10 May 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
लोक अदालत में समय और पैसा दोनों की होती है बचत: सुजीत

लातेहार संवाददाता। लातेहार व्यवहार न्यायालय में शनिवार को पीडीजे मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्धघाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने किया। मौके पर उन्होंने लोक अदालत में जिला के न्यायिक पदधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, अधिवक्ताओं, पीएलवी एवं वादकारियों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में वादों के निष्पादन से समय और पैसा दोनो की बचत होती है। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने न्यायिक पदाधिकरियों, जिला प्रशासन और न्यायालय कर्मचारियों को लोक अदालत में उनके सक्रिय भागीदारी की सराहना की।

राष्ट्रीय लोक अदालत में में प्री-लीटिगशन एवं लंबित मामलों में 14 हजार एक सौ वादों का निष्पादन किया गया। इसके अलावा लगभग पांच करोड़, 87 लाख रुपए का सेटलमेंट किया गया। वहीं जेएसएलपीएस के तत्वावधान में स्थानीय सखी मंडल को पीडीजे मनोज कुमार सिंह के द्वारा 16 लाख रुपए का चेक दिया गया। जिला स्तर पर आयोजित निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की लक्ष्मी कुमारी को पहला, आरके प्लस टू हाई स्कूल चंदवा के आर्यन गौरव को दूसरा और कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की अंशु कुमारी को तीसरा पुरस्कार मिला। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की संध्या कुमारी को पहला, कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की ही रूपाली कुमारी को दूसरा एवं आरके प्लस टू हाई स्कूल चंदवा की पिंकी कुमारी को तीसरा पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर पीडीजे मनोज कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीष प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुनिल दत्ता द्विवेदी, सीजेएम विक्रम आन्नद, एसीजेएम कुमारी जीव, सब जज तृतीय सह न्यायिक दंडाधिकारी मीनाक्षी मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, एसडीजेएम प्रणव कुमार, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पन्नालाल एवं सदस्य, कंज्यूमर फोरम के प्रेसिडेंट एवं सदस्य, लातेहार जिला बार एसोसिएशन के इंचार्ज पंकज कुमार, एलएडीसीएस के अधिवक्ता, बार एसोसिएशन लातेहार के सदस्य, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी, पीएलवी के सदस्य, बैंक कर्मी सहित सैकड़ों की संख्या में वादकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।