शादी से लौट रही महिला को झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में खींचा, 3 पर केस; 2 गिरफ्तार
क्लीनिक के अंदर डॉक्टर के 2 साथी पहले से मौजूद थे। तीनों ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसी बीच महिला के देवर का फोन आ गया। कॉल पर शोर शराबा सुनकर महिला के परिवारीजन क्लीनिक पर पहुंचे और महिला को छुड़ाया। देर रात महिला के परिवारीजनों ने 3 लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है।

यूपी के बरेली के आंवला में देवर की शादी से लौट रही महिला को रास्ते में एक झोलाछाप डॉक्टर ने अपने क्लीनिक में खींचकर शटर बंद कर लिया। क्लीनिक के अंदर डॉक्टर के दो साथी पहले से मौजूद थे। तीनों ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसी बीच महिला के देवर का फोन आ गया तो उसने कॉल रिसीव की। कॉल पर शोर शराबा सुनकर महिला के परिवारीजन क्लीनिक पर पहुंचे और महिला को छुड़ाया। देर रात महिला के परिवारीजनों ने तीन लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
महिला का कहना है कि गुरुवार को उसके देवर की मोहल्ले में ही शादी। रात करीब डेढ़ बजे रात वह शादी से घर की ओर जा रही थी तो रास्ते में झोलाछाप शाकिब खां ने उसे अपने क्लीनिक में खींचकर शटर बन्द कर लिया। अन्दर मुहम्मद शाह और एक अन्य व्यक्ति पहले से ही मौजूद थे। तीनों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसी बीच उसके देवर का फोन आ गया, तो उसने कॉल रिसीव कर ली। उन लोगों ने शोर शराबा सुन लिया और वहां पहुंचकर उन्हें छुड़ाया। इस दौरान उनके देवर की उंगली भी टूट गई। शुक्रवार को इस मामले में थाने में शिकायत हुई तो पुलिस ने झोलाछाप शाकिब और मुहम्मद शाह को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं,दूसरी ओर इस घटना को लेकर अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, विहिप, बजरंग दल संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाने पहुंचे। उन लोगों ने आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग। मगर जब इंस्पेक्टर केबी सिंह ने बताया कि दो आरोपी गिरफ्तार हैं तो वे शांत हो गए। वहीं व्यापारी नेता सुनील गुप्ता ने चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से झोलाछाप पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
पति के दोस्त ने की रेप की कोशिश, गिरफ्तार
बरेली के बारादरी मोहल्ले के पुराना शहर निवासी महिला का कहना है कि उनके पति शादी समारोह में खाना बनाते हैं। मोहल्ले में ही रहने वाले विजेंद्र राठौर से उनके पति की दोस्ती है और एक दूसरे के घर आना-जाना है। गुरुवार रात महिला के पति बारात में खाना बनाने गए तो रात करीब दस बजे शराब के नशे में धुत विजेंद्र घर में घुस आया। महिला से छेड़छाड़ कर उसने रेप की कोशिश शुरू कर दी। किसी तरह से महिला ने खुद को बचाया और फिर आरोपी भाग निकला। पति के आने पर महिला ने पूरी कहानी बताई। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा।