पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत
Sambhal News - रजपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे 20 वर्षीय दुर्गेश की मौत हो गई। वह दावत खाकर लौट रहा था। हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत...
रजपुरा थाना क्षेत्र क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक मोड पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक रिश्तेदारी में दावत खाकर घर लौट रहा था । युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया गांव बरोरा निवासी दुर्गेश (20) पुत्र नत्थू की शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वह गांव ईसापुर से दावत खाकर लौट रहे थे। जैसे ही वह बहट करन कैला देवी मार्ग पर गांव कन्हुआ के पास पहुंचे, उनकी तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिससे दुर्गेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायल को रजपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।