भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो और एयरटेल का दबदबा बना हुआ है, खासकर प्रीपेड सेगमेंट में इसका सबसे बड़ा यूजरबेस है। ये कंपनी अपने ग्राहकों को कई तरह के रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन देती है, लेकिन अक्सर यूजर्स यह तय नहीं कर पाते हैं कि उनके लिए कौनसा प्लान बेस्ट है।
जियो और एयरटेल 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ कई बेहतरीन प्लान्स ऑफर करते हैं। जिनकी कीमत 579 रुपये से शुरू हैं। आइए जानते हैं 56 दिन चलने बेस्ट प्लान्स के बारे में जिनकी कीमत 629 रुपये, 579 रुपये और 649 रुपये प्लान है। ये प्लान्स अलग-अलग डेटा बेनिफिट्स और एक्स्ट्रा सुविधाओं के साथ आते हैं।
इस प्रीपेड प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए डेली 1.5GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें फ्री वॉइस कॉलिंग और रोज 100SMS भी मिल रहे हैं। इसमें जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड मुफ्त में मिल रहा है। इस जियो प्लान (Jio Plans) की समय सीमा 56 दिन की है।
एयरटेल का 579 रुपये वाला प्लान पूरे 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। 56 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर को पूरी वैलिडिटी के लिए रोजाना 1.5GB डेटा का लाभ मिलता है।
जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैधता 56 दिन की है। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा और 100SMS मिल रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इस पैक में जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है।
एयरटेल के 649 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 56 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी अपने इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर करती है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, इसमें डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।