हिमाचल का कांगड़ा एयरपोर्ट भी बंद, 5 दिन नहीं उड़ेगी कोई फ्लाइट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव लगातार जारी है। इस तनाव के दौरान दोनों तरफ से लगातार हवाई और जमीनी हमले जारी हैं। लगातार हो रहे हमलों के बीच एहतियात बरतते हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा एयरपोर्ट को 5 दिनों तक नागरिकों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव लगातार जारी है। इस तनाव के दौरान दोनों तरफ से लगातार हवाई और जमीनी हमले जारी हैं। लगातार हो रहे हमलों के बीच एहतियात बरतते हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा एयरपोर्ट को 15 मई तक नागरिकों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
सेना के लिए रहेगा चालू
कांगड़ा एयरपोर्ट को आम नागरिक उड़ानों के लिए 5 दिन बंद रखा जाएगा। हालांकि, इस दौरान इसे ऑपरेशनल रखा जाएगा। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट को सेना के लिए उपलब्ध रखा जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर वो इसे इस्तेमाल कर सकें।
कांगड़ा एयरपोर्ट के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक उड़ानों के लिए एयरपोर्ट को बंद किया गया है, लेकिन सेना के लिए यह हर समय उपलब्ध रहेगा।
बता दें कि शुक्रवार को भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उत्तर और पश्चिमी भारत के 32 एयरपोर्ट को बंद करने का नोटिस जारी किया था। हालांकि, यह नोटिस एयरपोर्ट को अस्थायी तौर पर बंद करने के लिए जारी किया गया था। इसमें सभी 32 हवाई अड्डों पर आम नागरिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया था, हालांकि ये एयरपोर्ट सेना के लिए उपलब्ध बताए गए हैं।
ये हवाई अड्डे अस्थायी तौर पर बंद
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जिन एयरपोर्ट को अस्थायी तौर पर बंद रखने का निर्णय लिया है, उनकी लिस्ट भी जारी की है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवाड़ा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा, केशोड़, किशनगढ़, कुल्लू मनाली, लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट, सरसावा, श्रीनगर, थोइसे और उत्तरलाई का नाम शामिल है। इन सभी हवाई अड्डों को अस्थायी तौर पर आम नागरिक उड़ानों के लिए बंद किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।