संत अन्तोनी नव गिरजाघर का संस्कार समारोह संपन्न
शनिवार को रनिया प्रखंड के मनाहातू गांव में संत अन्तोनी नव गिरजाघर का भव्य संस्कार समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता खूंटी के फादर विशु बेंजामिन ने की। फादर बेंजामिन ने संतुलित जीवन के लिए...

रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के ग्राम मनाहातू में शनिवार को संत अन्तोनी नव गिरजाघर का संस्कार समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता खूंटी के फादर विशु बेंजामिन ने की। संस्कार के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए फादर बेंजामिन ने कहा कि एक संतुलित और संस्कारित जीवन जीने के लिए राजनीति, समाज, संस्कार, शिक्षा और धर्म- इन पांच मूलभूत स्तंभों का होना आवश्यक है। इससे पहले मसीही समुदाय के सदस्यों ने अतिथियों का शॉल और बुके देकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया। कार्यक्रम में तोरपा फादर हीरालाल हुनी पूर्ति, फादर एलियास कंडुलना, 20 सूत्री अध्यक्ष देवनाथ मघईया, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष गाब्रियल तोपनो, कोषाध्यक्ष जोसेफ भेंगरा, सदस्य पिऊस गुड़िया, युवा अध्यक्ष सुरेश कोनगाडी, जोलेन गुड़िया, मीडिया सदस्य जोस्तियान भेंगरा, प्रचारक जयमसीह कोनगाडी, सिरपंच सामुएल कोनगाडी सहित विभिन्न मंडलियों के सदस्य और बड़ी संख्या में मसीही धर्मावलंबी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन शिवराज बड़ाईक ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।