नावकोठी के महादलितों के विकास शिविर में 164 आवेदन निष्पादित
भंडारी के पांच पंचायतों में अनुसूचित जाति व जनजाति के उत्थान हेतु भीम समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 238 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 164 का निष्पादन किया गया। इस...

नावकोठी, निज संवाददाता। अनुसूचित जाति व जनजाति के समग्र विकास एवं उत्थान हेतु प्रखंड की पांच पंचायतों में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें महेशवाड़ा, पहसारा पश्चिम, पहसारा पूर्वी,समसा तथा नावकोठी पंचायत हैं। यों शिविर के पूर्व ही विभिन्न 22विभागों में समस्याओं व समाधान के लिए प्रशासनिक कसरत आरंभ थी। फिर भी सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में अनुसूचित जाति मुहल्ले में शिविर आयोजित की गयी। सीओ सूरज कुमार ने बताया कि कैम्प की तारीख के दौरान प्राप्त आवेदनों की संख्या 238तथा निष्पादन 164बतायी गयी। कैम्प की तिथि में प्राप्त आवेदनों की संख्या 8तथा निष्पादित43है।कुल
निष्पादित आवेदनों की संख्या 164बतायी गयी।कुल लंबित आवेदनों की संख्या 74 है। शिविर का औचित्य हर अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों को विशेष रुप से मिलने वाले लाभ को घर घर पहुंचाना है। सीओ सूरज ने बताया कि डफरपुर पश्चिम स्थित मध्य विद्यालय, रजाकपुर वार्ड नंबर 8,9,10 चौधरी टोला, विष्णुपुर पंचायत के भगवती स्थान वार्ड नंबर पांच तथा हसनपुर बागर में चकमुजफ्फर मुशहरी में शिविर आयोजित था। शिविर में पंचायती राज अधिकारी निधि प्रिया, सीओ सूरज कुमार, राजस्व अधिकारी अखिलेश्वर राम, पीओ पंकज कुमार, पचायत सचिव, विकास मित्र,स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, आशा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।