Pakistan fired at DDC house in Rajouri, Jammu and Kashmir officer killed पाक ने राजौरी में एडिशनल DDC राज कुमार थापा के घर को बनाया निशाना, अधिकारी की मौत, Jammu-and-kashmir Hindi News - Hindustan
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Pakistan fired at DDC house in Rajouri, Jammu and Kashmir officer killed

पाक ने राजौरी में एडिशनल DDC राज कुमार थापा के घर को बनाया निशाना, अधिकारी की मौत

Raj Kumar Thapa: पाकिस्तान अधिकांश हमलों को नाकाम कर दिया गया। पाकिस्तान के द्वारा किए जा रहे हमलों में जम्मू-कश्मीर के अधिकारी की मौत हो गई है, जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
पाक ने राजौरी में एडिशनल DDC राज कुमार थापा के घर को बनाया निशाना, अधिकारी की मौत

Raj Kumar Thapa: आतंकवाद के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान हुआ है। इससे बौखलाकर उसने सीमा से सटे इलाकों में हमले की कोशिश की है। हालांकि उसके अधिकांश हमलों को नाकाम कर दिया गया। पाकिस्तान के द्वारा किए जा रहे हमलों में जम्मू-कश्मीर के अधिकारी की मौत हो गई है, जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, ''राजौरी से दुखद समाचार। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे। आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई। राजौरी शहर को निशाना बनाया गया। इसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई। इस भयानक जान-माल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।''

सुबह करीब 5.30 बजे जब पाकिस्तान की तरफ से हमला हुआ तो थापा अपने घर में थे। धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर निकले। इसके बाद वह अपने कमरे में चले गए। इसके बाद पाकिस्तानी हमले में उनका कमरा भी निशाना बन गया। इसके अलावा दो अन्य लोगों की भी इन हमलों में मौत हुआ है। उनमें एक बच्चा और एक महिला शामिल है।

पाकिस्तान से भेजे गये ड्रोन ध्वस्त

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार सुबह कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। कम से कम आधे घंटे तक रुक-रुक कर विस्फोट होते रहे। इस बारे में हालांकि कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि विस्फोट कहां हुए, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं।

शुक्रवार शाम को कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक, अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए, जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया। जम्मू- कश्मीर में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा और जम्मू में पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन निष्क्रिय कर दिये गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।