होंडा ने लॉन्च की ई-क्लच टेक्नोलॉजी से लैस देश की पहली बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स
होंडा ने अपनी मोस्ट-अवेटेड अपडेटेड 2025 CB650R और CBR650R को लॉन्च कर दिया है। यह भारत में E-क्लच टेक्नोलॉजी वाली पहली मोटरसाइकिल बन गई है।

होंडा ने अपनी मोस्ट-अवेटेड अपडेटेड 2025 CB650R और CBR650R को लॉन्च कर दिया है। यह भारत में E-क्लच टेक्नोलॉजी वाली पहली मोटरसाइकिल बन गई है। बाइक की बुकिंग अब होंडा बिगविंग डीलरशिप के साथ ऑनलाइन शुरू हो गई है। जबकि बाइक की डिलीवरी मई, 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगी। मार्केट में 2025 होंडा CB650R की एक्स-शोरूम कीमत 9.60 लाख जबकि फेयर्ड CBR650R की 10.40 लाख रुपये है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Honda CBR650R
₹ 9.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda CB650R
₹ 9.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda NX500
₹ 5.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda SP160
₹ 1.21 - 1.28 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda NX200
₹ 1.68 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
दमदार इंजन से लैस है बाइक
अगर एक्सटीरियर की बात करें तो 2025 CB650R में होंडा का नियो स्पोर्ट्स कैफे डिजाइन है जिसमें एक स्कल्प्टेड टैंक, राउंड LED हेडलैम्प और एक्सपोज्ड स्टील फ्रेम दिया गया है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 649cc इनलाइन 4-सिलिंडर इंजन है जो 70bhp की अधिकतम पावर 63Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को E-क्लच सिस्टम के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
धांसू हैं बाइक के फीचर्स
फीचर्स के तौर पर बाइक में रोडसिंक कनेक्टिविटी के साथ 5.0-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है। जबकि 2025 CBR650R में फुल-फेयर्ड लुक और एयरोडायनामिक स्टाइलिंग के साथ रेसियर डिजाइन दिया गया है। बता दें कि CBR650R ग्रैंड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक में उपलब्ध है। जबकि CB650R कैंडी क्रोमोस्फीयर रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक में उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।