भारत में शुरू हुई किआ क्लैविस की बुकिंग, जानिए फीचर्स की पूरी डिटेल्स
किआ इंडिया (Kia India) ने अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के अपडेटेड वर्जन क्लैविस की बुकिंग शुरु कर दी है। बता दें कि कीमतों का ऐलान अगले कुछ हफ्तों में किया जाएगा।

किआ इंडिया (Kia India) ने अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस को अपडेट करते हुए क्लैविस को अनवील कर दिया है। कीमतों का ऐलान अगले कुछ हफ्तों में किया जाएगा। किआ क्लैविस में विज़ुअल और मैकेनिकल अपडेट दिए गए हैं। वहीं, एमपीवी की बुकिंग आधी रात से शुरू हो गई है। एमपीवी को अब ऑनलाइन या ऑफिशियल डीलरशिप के जरिए बुक किया जा सकता है। आइए जानते हैं किआ क्लैविस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी है डिजाइन
एक्सटीरियर की बात करें तो एमपीवी के अगले हिस्से में नए डिजाइन वाला क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल सेक्शन है जिसके दोनों ओर क्यूब-स्टाइल वाले एलईडी हेडलैंप और इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ-साथ नया बंपर और एयर इनलेट है। वहीं, पीछे की तरफ एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप एक साफ सिग्नेचर देते हैं। बता दें कि एमपीवी में 17-इंच क्रिस्टल-कट डुअल-टोन अलॉय दिया गया है।
धांसू हैं एमपीवी के फीचर्स
एमपीवी में ग्राहकों के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा, क्लैविस में 64-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, बोस 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, 4-वे एडजस्टमेंट के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और बटन-बेस्ड इंफोटेनमेंट-क्लाइमेट कंट्रोल स्वैप सिस्टम भी मिलता है।
तीन इंजन का है ऑप्शन
पावरट्रेन के तौर पर एमपीवी में 1.5L NA पेट्रोल, 1.5L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L डीजल दिया गया है। बता दें कि टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट में अब एक नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। वहीं, डीजल वैरिएंट 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ जारी है।
एमपीवी में है गजब की सेफ्टी
सेफ्टी के लिए एमपीवी में लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग शामिल है। इसके अलावा, एमपीवी में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, हिल असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा और रियर-डोर-माउंटेड स्पॉट लैंप भी दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।