ये लग्जरी SUV इस महीने हो गई सस्ती, कंपनी दे रही पूरे ₹2.80 लाख का डिस्काउंट; इतने में मिल जाएगी
कंपनी कम्पास पर 1.70 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट और 1.10 लाख रुपए के स्पेशल बेनिफिट दे रही हैं। ऐसे में आप इस महीने अपने लिए कोई प्रीमियम SUV की तलाश कर रहे हैं, तब कम्पास को खरीदने का बढ़िया मौका है।

जीप इंडिया अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्पास SUV पर इस महीने शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। आप मई में इस SUV को खरीदते हैं तब आपको 2.80 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा। बता दें कि इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए है। कंपनी कम्पास पर 1.70 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट और 1.10 लाख रुपए के स्पेशल बेनिफिट दे रही हैं। ऐसे में आप इस महीने अपने लिए कोई प्रीमियम SUV की तलाश कर रहे हैं, तब कम्पास को खरीदने का बढ़िया मौका है। चलिए इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
जीप कम्पास के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जीप कम्पास के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170ps की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कम्पास फ्रंट-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों ऑप्शन में खरीद सकते हैं। जहां तक माइलेज की बात है तो ये 15 से 17 km/l का माइलेज देती है।
अब बात करें कम्पास के फीचर्स की तो इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-वे एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, डु्ल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है, जिसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।
बात करें कम्पास की सेफ्टी की तो इसमें भी पैसेंजर्स के लिए एयरबैग मिलते हैं। SUV में कुल 6 एयरबैग दिए हैं। इसके साथ, इसमें 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें ADAS के सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। भारतीय बाजार में इस SUV का मुकाबला हुंडई टक्सन, टाटा हैरियर, फॉक्सवैगन टिगुआन और सिट्रोन C5 एयरक्रॉस जैसे मॉडल से होता है।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।