दबंगों ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को कमरे में बंद कर पीटा
दरभंगा के मनीगाछी थाना क्षेत्र के पुतई गांव में एक आपसी विवाद के चलते दबंगों ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को कमरे में बंद कर पीटा। जख्मी सूरज ठाकुर, उनका बेटा गौरव और भतीजा रोहन पीएचसी बेनीपुर पहुंचे,...

दरभंगा। मनीगाछी थाना क्षेत्र के पुतई गांव में गत गुरुवार की शाम आपसी विवाद को लेकर दबंगों ने पिता- पुत्र सहित तीन लोगों को कमरे में बंद कर उनकी जमकर पिटाई की। किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर वे इलाज के लिए बेनीपुर पीएचसी पहुंचे। वहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। तीनों की पीठ पर जख्म के निशान हैं। जख्मी सूरज ठाकुर (38), उनका पुत्र गौरव शर्मा (17) और उनका भतीजा रोहन शर्मा (19) बताए जाते हैं। शुक्रवार को सूरज ठाकुर ने बताया कि उनका पुत्र गौरव बाजार से घर लौट रहा था। कुछ लोगों के नाम बताते हुए उन्होंने कहा कि महथौर चौबटिया पर वे बीच सड़क पर खड़े थे।
मेरे बेटे ने आगे बढ़ने के लिए उन्हें किनारे हटने को कहा। जब वे किनारे नहीं हुए तो उनके बीच से होते हुए वह बाइक आगे बढ़ाने लगा। यह उन्हें नागवार गुजरा। इसलके बाद उन्होंने उनके बेटे को दबोच लिया और उसे भला-बुरा कहने लगे। इसी बीच जानकारी मिलने पर मेरा भतीजा रोहन वहां पहुंच गया। दोनों ओर से नोकझोंक होने लगी। इससे आक्रोशित होकर उन लोगों ने दोनों को दबोचकर अपने घर के कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद जमकर उनकी पिटाई की गई। उन्होंने बताया कि जब वे उन्हें बचाने पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया। उनके चंगुल से निकलकर उन्होंने डायल 112 की पुलिस को फोन किया। पुलिस ने पहले इलाज कराने की सलाह दी। बहरहाल जख्मी सूरज ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि जांच के बाद ही मामला साफ हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।