विराट कोहली भी लेना चाहते हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, BCCI को दी जानकारी; ENG दौरे से पहले भारत को एक और झटका
विराट कोहली भी इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का मन बना चुके थे, इसकी जानकारी उन्होंने BCCI को भी दे दी थी। हालांकि BCCI के आला अधिकारियों ने उन्हें इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।

टीम इंडिया को अगले महीने 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इस टूर से पहले कप्तान रोहित शर्मा के अचानक रिटायर होने से हर कोई हैरान है। फैंस अभी इस खबर को पचा भी नहीं पाए थे कि विराट कोहली को लेकर एक हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार विराट कोहली भी इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का मन बना चुके थे, इसकी जानकारी उन्होंने BCCI को भी दे दी थी। हालांकि BCCI के आला अधिकारियों ने उन्हें इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।
सूत्रों ने इस अखबार को बताया, "उन्होंने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को सूचित कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से दूर जा रहे हैं। बीसीसीआई ने उनसे इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, क्योंकि इंग्लैंड का महत्वपूर्ण दौरा आने वाला है। उन्होंने अभी तक इस अनुरोध पर कोई जवाब नहीं दिया है।"
कोहली का यह फैसला रोहित शर्मा के कुछ दिन पहले टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद आया है। बता दें, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समीति अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने के लिए कुछ दिनों में बैठक करने वाले हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि कोहली इस वर्ष की शुरूआत में आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही अपने टेस्ट भविष्य पर विचार कर रहे हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट में शतक जरूर बनाया था, मगर उसके बाद वह लगातार फेल हुए और एक ही तरीके से आउट हुए।
अगर विराट कोहली अपना नहीं बदलते तो उनकी और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत की कम अनुभव वाली टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी होंगे। वहीं मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत होंगे।
रोहित के रिटायरमेंट के बाद वैसे ही चयनकर्ताओं को नए कप्तान को चुनने की सिरदर्दी है, ऐसे में कोहली अगर संन्यास लेते हैं तो यह बड़ा झटका होगा।