Tejashwi Yadav Criticizes Bihar Government Over Rising Crime and Inadequate Police Action भ्रष्टाचार, हत्या और दुष्कर्म के मामले में बिहार सरकार फेल: तेजस्वी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTejashwi Yadav Criticizes Bihar Government Over Rising Crime and Inadequate Police Action

भ्रष्टाचार, हत्या और दुष्कर्म के मामले में बिहार सरकार फेल: तेजस्वी

मृतक दुकानदार विनय गुप्ता के परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष बिहार सरकार पर खूब बरसे,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 May 2025 06:29 AM
share Share
Follow Us on
भ्रष्टाचार, हत्या और दुष्कर्म के मामले में बिहार सरकार फेल: तेजस्वी

नवगछिया (भागलपुर), निज संवाददाता। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लूट, हत्या, अपहरण और दुष्कर्म का बाजार गर्म है और बिहार सरकार फेल है। नवगछिया सहित पूरे बिहार में पुलिस घटना का उद्भेदन नहीं कर पा रही है। सही इन्वेस्टिगेशन नहीं होने के कारण अभियुक्त को लाभ मिल जाता है और चार्टशीट नहीं होने व सबूत के अभाव में अपराधी बाहर हो जाता है। राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नवगछिया बाजार में व्यवसायी की हत्या के बाद शुक्रवार को उनके परिजनों से मिलने आए हुए थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा और पूर्णिया में एक मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर पैर में कील ठोक दिया।

बिहार सरकार के मुख्यमंत्री थके और रिटायर हो चुके हैं। उनसे बिहार संभाल नहीं रहा है। वह रिटायर अफसर से काम ले रहे हैं। नवगछिया में इतनी बड़ी घटना हुई। अभी तक प्रदेश के मंत्री, उपमुख्यमंत्री या कोई भी सरकार के प्रतिनिधित्व परिजनों से मिलने नहीं आया है। व्यवसायी भयभीत हैं। बिहार में 9 करोड़ आबादी को सरकार सुरक्षा मुहैया नहीं कर पा रही है। इससे बदतर स्थिति क्या होगी। प्रखंड से लेकर के थाना में भ्रष्टाचार फैला है। अधिकारी अपराध को रोकने के बजाय शराब खरीद बिक्री की दलाली कर रहे हैं। इस मौके पर राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव, शैलेश यादव, चक्रपाणि यादव, अरुण साह सहित कई नेता जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद थे। किराना दुकानदार की हत्या का जल्द उद्भेदन करने की मांग इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मृतक किराना दुकानदार विनय गुप्ता के परिजनों से मिले। उन्होंने सरकार से हत्याकांड का जल्द उद्भेदन की मांग की। साथ ही परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर डीजीपी से बात करेंगे और उनको चिठ्ठी भी भेजेंगे। उन्होंने मृतक की पत्नी रेणु देवी और पिता विश्वनाथ गुप्ता और परिवार को अन्य सदस्यों से मिलकर घटना की जानकारी ली। परिजनों ने कहा कि हमलोग विनय की हत्या के बाद से दुकान नहीं खोल रहे हैं। अगर दुकान नहीं चलेगी तो हमारी आर्थिक स्थिति खराब होती जाएगी। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि हमलोगों के घर में भय बना हुआ है। बाजार की सुरक्षा सही नहीं है। बाजार में पुलिस चौकी की स्थापना हो, चौक-चौराहों पर पुलिस हो जिससे आमलोगों को सुरक्षा मिल सके। अपराधी सरेआम हत्या करके चला जाता है और हत्या के बाद दो घंटे बाजार में घूमता है। पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाती है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।