HAL BEL or Mazagaon dock which defence stock good portfolio amid pakistan tension HAL या BEL या फिर मझगांव डॉक? पाकिस्तान तनाव के बीत कौन सा डिफेंस स्टॉक है बेहतर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HAL BEL or Mazagaon dock which defence stock good portfolio amid pakistan tension

HAL या BEL या फिर मझगांव डॉक? पाकिस्तान तनाव के बीत कौन सा डिफेंस स्टॉक है बेहतर

Defence Stock: “अगर आप लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो एचएएल एक बेहतर विकल्ल है। कंपनी की एविएशन सेगमेंट में मजबूत स्थिति है। अगर आप डिविडेंड के साथ-साथ सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो बीईएल एक बेहतर विकल्प है। वहीं, शॉर्ट टर्म के लिए मझगांव डॉक एक अच्छा ऑप्शन है।”

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 10 May 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
HAL या BEL या फिर मझगांव डॉक? पाकिस्तान तनाव के बीत कौन सा डिफेंस स्टॉक है बेहतर

Defence Stock: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में बीते 2 कारोबारी दिनों से बिकवाली का सिलसिला जारी है। हालांकि, मार्केट के ट्रेंड के उलट डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, अपोलो माइक्रो सिस्टम के शेयरों में उछाल दर्ज की गई है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से डिफेंस कंपनियों के शेयरों का भाव बढ़ा हुआ है। एचएएल, बीईएल और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में कौन बेतहर है के सवाल पर एक्सपर्ट्स की राय है कि हर एक कंपनी की अलग-अलग मौके हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की नाक में दम करने वाली आकाश मिसाइल बनाती है यह कंपनी

एचएएल के शेयरों की स्थिति

Fynocrat Technologies के फाउंडर और डायरेक्टर गौरव गोयल कहते हैं, “एचएएल का मार्केट कैप 3.01 लाख करोड़ रुपये का है। कंपनी P/E रेशियो 34.80 है। एचएएल परफॉर्मेंस और अच्छा वैल्यूएशन प्रस्तुत करता है।”

बीईएल के शेयरों की स्थिति

गौरव गोयल कहते हैं, “बीईएल का मार्केट कैप 2.30 लाख करोड़ रुपये का है। P/E 46.20 है। कंपनी का फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। कंपनी ने बीते 5 सालों के दौरान अच्छा सेल्स ग्रोथ दिखाया हालांकि, प्रॉफिट ग्रोथ 16 प्रतिशत के नीचे है। लेकिन इसके बाद भी यह एक मजबूत प्लेयर है।”

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ड्रोन कंपनियों पर दांव लगाने की होड़, 15% तक चढ़ा भाव

एचएएल के शेयरों की स्थिति

Fynocrat Technologies के फाउंडर और डायरेक्टर गौरव गोयल कहते हैं, “एचएएल का मार्केट कैप 3.01 लाख करोड़ रुपये का है। कंपनी P/E रेशियो 34.80 है। एचएएल परफॉर्मेंस और अच्छा वैल्यूएशन प्रस्तुत करता है।”

बीईएल के शेयरों की स्थिति

गौरव गोयल कहते हैं, “बीईएल का मार्केट कैप 2.30 लाख करोड़ रुपये का है। P/E 46.20 है। कंपनी का फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। कंपनी ने बीते 5 सालों के दौरान अच्छा सेल्स ग्रोथ दिखाया हालांकि, प्रॉफिट ग्रोथ 16 प्रतिशत के नीचे है। लेकिन इसके बाद भी यह एक मजबूत प्लेयर है।”

|#+|

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स

गौरव गोयल बताते हैं, “मझगांव डॉक का मार्केट साइज 1.18 लाख करोड़ रुपये का है। कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 29.40 प्रतिशत है। वहीं सेल्स 15.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बढ़ा है।”

कौन सा स्टॉक ज्यादा बेहतर?

गौरव गोयल बताते हैं बताते हैं, “अगर आप लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो एचएएल एक बेहतर विकल्ल है। कंपनी की एविएशन सेगमेंट में मजबूत स्थिति है। अगर आप डिविडेंड के साथ-साथ सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो बीईएल एक बेहतर विकल्प है। वहीं, शॉर्ट टर्म के लिए मझगांव डॉक एक अच्छा ऑप्शन है।”

(यह निवेश की स्थिति नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।