Rohit Sharma is the Only Batter to Score all their Test 100s in Wins it is 12 other with 6 and 5 रोहित शर्मा ने जिस टेस्ट में जड़ा शतक, उस हर मुकाबले को जीती है टीम इंडिया; क्या टूटेगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड?, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Rohit Sharma is the Only Batter to Score all their Test 100s in Wins it is 12 other with 6 and 5

रोहित शर्मा ने जिस टेस्ट में जड़ा शतक, उस हर मुकाबले को जीती है टीम इंडिया; क्या टूटेगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा ने जिस टेस्ट में शतक जड़ा, उस हर मुकाबले को टीम इंडिया ने जीता है। ये रिकॉर्ड अपने आप में अलग कहानी बयां करता है, लेकिन क्या ये वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटेगा। उन्होंने 12 शतक जीत में जड़े हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा ने जिस टेस्ट में जड़ा शतक, उस हर मुकाबले को जीती है टीम इंडिया; क्या टूटेगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आखिरी मुकाबला खेलने वाले रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान होने से कुछ दिन पहले अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट कर अपने रिटायरमेंट के बारे में बताया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भले ही इस समय उनकी फॉर्म चिंता का विषय रेड बॉल क्रिकेट में थी, लेकिन एक अद्भुत विश्व रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है, जो कि उनके टेस्ट शतकों से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर में 10 से ज्यादा शतक जड़े हैं और सभी शतक जीत में आए हैं। रोहित शर्मा ने कुल 12 शतक टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं और जिन मैचों में उन्होंने शतक जड़ा है, उस मैच को टीम इंडिया ने जीता ही है। दुनिया के दो और खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने करियर में जितने शतक जड़े, उन मैचों में टीम जीती, लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये है कि उन खिलाड़ियों के करियर में टेस्ट शतकों की संख्या 5 या 6 थी। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के थे।

ये भी पढ़ें:सहवाग ने बताई रोहित के रिटायरमेंट के पीछे की थ्योरी, बोले- सिलेक्टर्स ने उनको...

ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग ने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक जड़े और उन सभी मैचों में टीम को जीत मिली। लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कोच डैरेन लेहमन हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5 शतक जड़े और उन पांचों शतकों में ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत मिली। इस तरह रोहित शर्मा के लिए कहा जा सकता है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अद्भुत कारनामा किया हुआ है, क्योंकि आज के समय में इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी के लिए संभव नहीं लगता।

जीत में अपने करियर के सभी टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाज

(कम से कम 5 शतक)

12/12 - रोहित शर्मा

6/6 - वारविक आर्मस्ट्रांग

5/5 - डैरेन लेहमैन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।