Team India squad announcement on 23rd May for Test Series against England BCCI Talks with Virat Kohli on Retirement इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान इस दिन हो सकता है, विराट कोहली को मना रही BCCI, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India squad announcement on 23rd May for Test Series against England BCCI Talks with Virat Kohli on Retirement

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान इस दिन हो सकता है, विराट कोहली को मना रही BCCI

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान 23 मई को होने की संभावना है। 23 मई या इससे पहले सिलेक्टर्स टीम का चयन करने बैठेंगे। इसके अलावा विराट कोहली को रिटायरमेंट से मनाने पर भी बात चल रही है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान इस दिन हो सकता है, विराट कोहली को मना रही BCCI

IPL 2025 एक सप्ताह के लिए स्थगित हो चुका है और टीम इंडिया का अगला दौरा इंग्लैंड का है, जहां पांच टेस्ट भारतीय टीम को खेलने हैं। इस दौरे के लिए भारतीय टीम के 6 मई को इंग्लैंड निकलने की संभावना है। इससे पहले टीम का चयन होना है, जिसकी संभावित तारीख सामने आ गई है। उधर, कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। इसके अलावा विराट कोहली ने भी रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहने की बात बोर्ड से कही है। हालांकि, बोर्ड ने विराट को फिर से इस फैसले पर विचार करने के लिए कहा है।

दरअसल, बीसीसीआई विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे के लिए मनाना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, बीसीसीआई चाहती है कि वे कुछ समय तक खेलते रहें। वहीं, क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो टेस्ट सीरीज के सिलेक्शन के लिए सिलेक्टर्स की मीटिंग 23 मई या इससे पहले होनी है। 23 मई को ही टीम का ऐलान होने की संभावना है, क्योंकि इंडिया ए का टूर भी इसमें शामिल है, जिसके लिए जल्द टीम चुनी जाएगी। इंडिया ए से भी कुछ खिलाड़ियों को पिक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:भारतीय टेस्ट टीम को है विराट की जरूरत, 5 पॉइंट्स में समझिए उनकी अहमियत

इसके अलावा बीसीसीआई ने नए टेस्ट कप्तान का ऐलान करने के लिए एक मीडिया कॉन्फ्रेंस भी रखी है। हालांकि, डेट और वेन्यू अभी इसका फाइनल नहीं है। बीसीसीआई के लिए सिलेक्शन से जुड़ी सबसे बड़ी माथापच्ची ये रहेगी कि अगर विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट छोड़ते हैं तो उनकी जगह किसे चुना जाए और उनके इस दौरे के लिए कैसे मनाया जाए। विराट कोहली की इस समय टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म जरूर खराब है, लेकिन उन्होंने इस फॉर्मेट में जो हासिल किया है, वह अद्भुत है। उनके कप्तानी के अनुभव और बल्लेबाजी के अनुभव की इस ड्रेसिंग रूम को जरूरत है।