Indian Test team needs Virat Kohli understand the importance of hm in 5 points ahead England Tour भारतीय टेस्ट टीम को है विराट कोहली की जरूरत, 5 पॉइंट्स में समझिए 'जीत के जुनूनी' की अहमियत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indian Test team needs Virat Kohli understand the importance of hm in 5 points ahead England Tour

भारतीय टेस्ट टीम को है विराट कोहली की जरूरत, 5 पॉइंट्स में समझिए 'जीत के जुनूनी' की अहमियत

भारतीय टेस्ट टीम को विराट कोहली की जरूरत है। इंग्लैंड के दौरे से पहले उनके रिटायरमेंट की खबर आ रही है, लेकिन आप 5 पॉइंट्स में समझिए जीत के जुनूनी विराट कोहली की अहमियत आने वाले दौरे में क्या होगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय टेस्ट टीम को है विराट कोहली की जरूरत, 5 पॉइंट्स में समझिए 'जीत के जुनूनी' की अहमियत

रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। वे इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन होने से पहले ही कप्तानी के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट को ही छोड़ने का फैसला कर लिया। अब खबर है कि विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट को छोड़ना चाहते हैं। विराट कोहली ने ये जानकारी बीसीसीआई को दे दी है, लेकिन बीसीसीआई ने उनको अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा है। हालांकि, 10000 टेस्ट रनों के करीब पहुंच चुके विराट कोहली की जरूरत भारतीय टेस्ट टीम को है। इसके पीछे 5 कारण हैं, उनके बारे में जान लीजिए।

1. सिर्फ खिलाड़ी नहीं हैं विराट

विराट कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि वे पूर्व कप्तान हैं, जो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान कहे जाते हैं, क्योंकि उनसे ज्यादा मैच किसी भी भारतीय कप्तान ने नहीं जीते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी अलग तरह की दिखती थी। चूंकि, रोहित शर्मा जैसे अनुभवी कप्तान अब टीम के साथ नहीं होंगे तो नए कप्तान को इनपुट देने का काम विराट कोहली की जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में सबसे ज्यादा चौके-छक्के जड़ने वाले टॉप 5 बैटर, विराट लिस्ट में नहीं

2. मध्य क्रम में चाहिए अनुभव

रोहित शर्मा की वजह से नया ओपनर आएगा और विराट कोहली भी मध्य क्रम से चले जाएंगे तो फिर पूरी टीम नई हो जाएगी, जो कि बहुत कमजोर नजर आएगी। यही कारण है कि विराट कोहली की जरूरत भारत को नंबर चार पर है और वे इंग्लैंड में पिछली कुछ सीरीजों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। ऐसे में उनसे उम्मीद की जानी चाहिए कि वे इंग्लैंड में टीम को मजबूती दें।

3. ट्रांजिशन फेज में है टीम इंडिया

भारत की टेस्ट टीम इस समय ट्रांजिशन के फेज से गुजर रही है। चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे पहले ही बाहर हो चुके हैं। आर अश्विन संन्यास ले चुके हैं और रोहित शर्मा भी नहीं हैं। ऐसे में स्मूद ट्रांजिशन के लिए विराट कोहली जैसा खिलाड़ी कम से कम इंग्लैंड सीरीज तक बने रहना चाहिए, ताकि नए कप्तान और टीम को कम से कम 5 मैच मिल पाएं और फिर वे आगे खेलते चले जाएं।

ये भी पढ़ें:रोहित ने जिस टेस्ट में जड़ा शतक, उस हर मैच को जीता है भारत; ये है वर्ल्ड रिकॉर्ड

4. फिटनेस की नहीं है समस्या

भले ही इस साल विराट कोहली 37 साल के होने जा रहे हैं, लेकिन विराट कोहली के साथ फिटनेस की समस्या नहीं हैं। वे आज भी युवा खिलाड़ियों से बेहतर फिट नजर आते हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए जो फिटनेस चाहिए, उसकी कसौटी पर वे खरे उतरते हैं। ऐसे में फिटनेस के कारण तो उनका रिटायरमेंट लेना नहीं बनता।

5. फॉर्म बेहतर नहीं, लेकिन रिकॉर्ड दमदार

विराट कोहली के साथ पिछले कुछ समय से एक समस्या फॉर्म को लेकर है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्होंने जितने टेस्ट मैच खेले हैं। उनमें से ज्यादातर मैचों में वे फेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में भी सिर्फ एक शतक उनके बल्ले से आया था और हर मैच में वे आउट होते चले गए थे। यहां एक चीज गौर करने वाली बात है कि वे भले ही खराब दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन आज भी उनमें रन बनाने की भूख है और उनका रिकॉर्ड दमदार है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |