Increased Scout-Guides Training Amid India-Pakistan Tensions बोर्डर पर तनाव के बीच सीबीएसई स्कूलों में सक्रिय हुई स्काउट-गाइड यूनिट, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsIncreased Scout-Guides Training Amid India-Pakistan Tensions

बोर्डर पर तनाव के बीच सीबीएसई स्कूलों में सक्रिय हुई स्काउट-गाइड यूनिट

Muzaffar-nagar News - बोर्डर पर तनाव के बीच सीबीएसई स्कूलों में सक्रिय हुई स्काउट-गाइड यूनिट

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 10 May 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
बोर्डर पर तनाव के बीच सीबीएसई स्कूलों में सक्रिय हुई स्काउट-गाइड यूनिट

भारत पाकिस्तान के बीच शुरू हुए अघोषित युद्ध से पहले जनपद में हुई माक ड्रील और ब्लैक आउट की गतिविधियों के बीच स्काउट-गाइड्स यूनिट भी सक्रिय हो गई है। यूपी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में पहले से ही स्काउट-गाइड्स की यूनिट प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इस स्थिति को देखते हुए सीबीएसई विद्यालयों में भी स्काउट-गाइड्स यूनिट की सक्रियता बढ़ी है। सीबीएसई विद्यालयों में स्काउट-गाइड्स के छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण को लेकर सक्रियता बढ़ी है। मुजफ्फरनगर में यूपी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में स्काउट-गाइड्स का प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है। एसडी इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज वैदिक पुत्री कन्या पाठशाला, जैन कन्या इंटर कालेज सहित अन्य इंटर कालेजों में स्काउट-गाइड्स कमिश्नर राजेश कुमारी और विजय शर्मा के मार्गदर्शन में 500 से ज्यादा यूनिट प्रशिक्षित है।

इसमें एक यूनिट में 16 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जिल स्तर पर होने वाले स्काउट-गाइड्स शिविरों में माध्यमिक विद्यालयों के स्काउट-गाइड्स दिखाई देते हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुए तनाव और हमले के बीच सीबीएसई विद्यालयों की स्काउट-गाइड्स यूनिट भी सक्रिय दिखाई देने लगी है, हालांकि सीबीएसई विद्यालयों में कम ही स्कूल है, जिनमें स्काउट-गाइड्स यूनिट है। कई नामचीन स्कूल भी छात्र-छात्राओं को आपदा के समय निपटने का प्रशिक्षण देने में पीछे है। शहर के शारदेन स्कूल और न्यू होराइजन स्कूल में स्काउट-गाइड्स यूनिट को और अधिक सक्रिय किया गया। शारदेन स्कूल की क्रीड़ा शिक्षक शिवानी वशिष्ठ बताती है कि उनके विद्यालय में 130 छात्र-छात्राएं स्काउट-गाइड्स में शामिल है। इनका प्रशिक्षण और आपदा के समय निपटने के लिए अभ्यास शुरू हो गया है। वहीं, न्यू होराइजन स्कूल के निदेशक तन्मय मित्तल ने बताया कि उनके स्कूल में 300 के करीब छात्र-छात्राएं स्काउट-गाइड्स का प्रशिक्षण लेते है। बोर्डर पर बढ़े तनाव के कारण इनका अभ्यास तेज कर दिया गया है। विद्यालयों में स्काउट-गाइड्स को प्रशिक्षण देने वाले भारत भूषण बताते है कि सीबीएसई विद्यालयों में स्काउट-गाइड्स की संख्या कम है, लेकिन जहां-जहां भी है, सभी को सक्रिय किया गया है। जनपद में हुई माक-ड्रील में भी सीबीएसई स्कूलों के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।