Serious Allegations Against Principal for Assaulting 10th Grade Student in Sundernagar School सुंदरनगर के निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्र का गला दबाने का आरोप, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSerious Allegations Against Principal for Assaulting 10th Grade Student in Sundernagar School

सुंदरनगर के निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्र का गला दबाने का आरोप

सुंदरनगर के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर 10वीं कक्षा के छात्र ने मारपीट और गला दबाने का आरोप लगाया है। छात्र का कहना है कि प्रिंसिपल ने उसे अपने केबिन में बुलाकर दीवार से पटक दिया और जान से मारने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 10 May 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
सुंदरनगर के निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्र का गला दबाने का आरोप

सुंदरनगर स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर 10वीं कक्षा के छात्र ने गला दबाकर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्र का कहना है कि बाल बढ़े होने के कारण प्रिंसिपल ने उसे अपने केबिन में बुलाया और सिर पकड़कर दीवार से पटक दिया। इसके बाद गला और मुंह दबाकर जान लेने की कोशिश की। वह चिल्लाना चाह रहा था, लेकिन आवाज नहीं निकल पा रही थी। मारपीट के बाद स्कूल की ओर से छात्र के अभिभावकों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी बात की जानकारी पहले दी जानी चाहिए थी।

इस तरह से बेरहमी से मारपीट नहीं होनी चाहिए थी। इसके बाद वे सीधे सुंदरनगर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने छात्र का मेडिकल जांच सदर अस्पताल खासमहल में कराया है। अभिभावक के बयान पर शुक्रवार सुबह मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर, स्कूल प्रबंधन की ओर से पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन प्राचार्य से संपर्क नहीं हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।