United Arab Emirates team retired out during World Cup Asia Qualifiers 2025 match against Qatar यूएई-कतर के मैच में हुआ हैरतअंगेज कारनामा, एक साथ गिरे सभी 10 विकेट; क्रिकेट फैंस रह गए हैरान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़United Arab Emirates team retired out during World Cup Asia Qualifiers 2025 match against Qatar

यूएई-कतर के मैच में हुआ हैरतअंगेज कारनामा, एक साथ गिरे सभी 10 विकेट; क्रिकेट फैंस रह गए हैरान

कतर के खिलाफ मुकाबले में शनिवार को यूएई की पूरी टीम रिटायर्ड आउट हुई। यूएई ने 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए 192 रन बनाए थे, जिसके बाद इसी स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
यूएई-कतर के मैच में हुआ हैरतअंगेज कारनामा, एक साथ गिरे सभी 10 विकेट; क्रिकेट फैंस रह गए हैरान

संयुक्त अरब अमीरात और कतर के बीच शनिवार को महिला टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर 2025 का मुकाबला खेला गया। बैंकॉक के टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में यूएई ने कतर के खिलाफ मैच में अपनी पूरी टीम को रिटायर्ड आउट किया। इसके पीछे की वजह खराब मौसम बताया गया है। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज तीर्था सतीश और कप्तान ईशा रोहित ओजा ने पहले विकेट के लिए 16 ओवर में 192 रन की साझेदारी की। जिसके बाद खराब मौसम को देखते हुए टीम ने आजीबोगरीब फैसला किया और सभी 10 खिलाड़ी रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे।

संयुक्त अरब अमीरात ने बारिश के खतरे को देखते हुए पूरी टीम को रिटायर्ड आउट करवाया। टी20 इंटरनेशनल में पारी को घोषित करने का विकल्प नहीं हैं, ऐसे में सभी बल्लेबाजों ने पैड पहने और क्रीज में पहुंचने के बाद खुद को रिटायर्ड आउट करवाया। हालांकि इतना कुछ करने के बाद कतर की टीम 11.1 ओवर में 29 रन ही बना सकी। यूएई की टीम ने ये मुकाबला 163 रनों से अपने नाम किया। कप्तान ईशान ने 55 गेंदों में 14 चौके और 5 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। सतीश ने 42 गेंद में 74 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए।

ईशान ने एक ओवर में एक रन देकर एक विकेट भी लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला। बाएं हाथ की स्पिनर मिचेल बोथा ने 4 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए। केटी थॉम्पसन ने दो विकेट लिए, जबकि ईशा, हीना होतचंदानी, इंदुजा नंदकुमार और वैष्णव महेश ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें:व्हाइट बॉल में ये गलती कर रहे ऋषभ पंत, संजय बांगर ने याद दिलाई उनकी स्ट्रेंथ

इस जीत के साथ यूएई की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने दोनों मैच जीते हैं और उसके चार अंक हैं। यूएई ने कतर को हराने से पहले मलेशिया पर नौ विकेट से जीत दर्ज की। उनका अगला मैच 13 मई को बैंकॉक में उसी मैदान पर मलेशिया से होगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |