Virender Sehwag and Venkatesh Prasad Takes Dig At Pakistan Over Ceasefire Violation कुत्ते की दुम...पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर भड़के भारतीय दिग्गज, सहवाग-वेंकटेश ने लताड़ा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virender Sehwag and Venkatesh Prasad Takes Dig At Pakistan Over Ceasefire Violation

कुत्ते की दुम...पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर भड़के भारतीय दिग्गज, सहवाग-वेंकटेश ने लताड़ा

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और वेंकटेश प्रसाद ने 10 मई (शनिवार) को पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन करने पर लताड़ लगाई है। दोनों देशों के बीच शनिवार को युद्धविराम की घोषणा हुई थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
कुत्ते की दुम...पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर भड़के भारतीय दिग्गज, सहवाग-वेंकटेश ने लताड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को युद्धविराम की घोषणा होने के चंद घंटे बाद ही इसे टूटने की रिपोर्टों आने लगी हैं। पाकिस्तान की इस हरकत पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और वेंकटेश अय्यर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधू, रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित भारत की शीर्ष खेल हस्तियों ने पाकिस्तान में आतंकी ढांचे के खिलाफ देश की सैन्य कार्रवाई के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और उन्हें ‘भारत की आत्मा’ करार दिया।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच शनिवार को विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि दोनों पक्षों में आज शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई थी। हालांकि कुछ देर बाद पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन हुआ। वेंकटेश प्रसाद ने एक्स पर लिखा, ''उस देश के पास तीन पावर सेंटर हैं। आर्मी, आईएसआई और प्रधानंत्री।

ये भी पढ़ें:गिल और पंत को भारतीय टीम में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, कोहली पर बीसीसीआई चुप

तीनों के लिए किसी बात पर सहमत होना लगभग असंभव है, भले ही उनमें से कोई एक सहमत हो। पिछले तीन दिन काफी नहीं थे, इस उकसावे के साथ, भारत पाकिस्तान को जिंदगी भर का सबक सिखाएगा।''

वीरेंद्र सहवाग ने एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ''कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है।'' धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मैच सुरक्षा कारणों से बीच में रोककर रद्द करना पड़ा था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके बाद आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |