रोने लगे विदेशी खिलाड़ी...पाकिस्तान में हुए धमाकों से डरे मिचेल-करन, बांग्लादेशी खिलाड़ी रिशाद ने खोल दी पोल
पाकिस्तान सुपर लीग के जारी सीजन का हिस्सा रहे सैम करन और डेरिल मिचेल जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान में हुए हमलों से डर गए थे। बांग्लादेश स्पिनर रिशाद ने पीएसएल में हिस्सा ले रहे विदेशी खिलाड़ियों के अनुभव को शेयर किया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की तरफ से पाकिस्तान के कई शहरों में हमले किए गए थे और इसी दौरान रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को भी निशाना बनाया था, जिसके बाद गुरुवार को कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के मैच रोक दिया गया था। दोनों देशों के बीच हुए हमलों के कारण टूर्नामेंट में भाग ले रहे विदेशी खिलाड़ी काफी टेंशन में थे। पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने वाले बांग्लादेश के स्पिनर रिशद हुसैन ने वहां के हालात के बारे में खुलासा किया, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे।
रिशद हुसैन ने कहा कि न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने उन्हें बताया कि वह कभी भी पाकिस्तान नहीं लौटेंगे। क्रिकबज के मुताबिक रिशाद ने कहा, ''सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड विसी और टॉम करन जैसे विदेशी खिलाड़ी...सभी काफी डर गए थे। दुबई में उतरते ही, मिचेल ने बताया कि वह पाकिस्तान दोबारा नहीं जाएंगे। खासकर इन हालातों में। सभी बुरी तरह से डरे हुए थे।''
उन्होंने आगे कहा, ''वह (टॉम कुरेन) एयरपोर्ट गए, लेकिन उन्होंने सुना कि एयरपोर्ट बंद है। फिर वह एक छोटे बच्चे की तरह रोने लगे, उन्हें संभालने के लिए दो या तीन लोगों की ज़रूरत पड़ी।" जारी सीजन में लाहौर कलंदर्स की ओर से रिशाद खेल रहे थे। तेज गेंदबाज नाहिद राणा पेशावर जाल्मी का हिस्सा थे। पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लेने वाले सभी विदेशी खिलाड़ियों को संयुक्त अरब अमीरात ले जाया गया, जहां से उन्हें अपने-अपने देशों तक जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट में बिठाया गया।