अंबाती रायुडू ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, रिटायरमेंट लेने की रिपोर्ट पर क्या बोले
अंबाती रायुडू ने विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ना लेने की अपील की है। शनिवार को कई रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया कि कोहली जल्द ही टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं।

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। शनिवार को ऐसी कई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया कि कोहली ने बीसीसीआई से बात की है और अपने निर्णय के बारे में बताया है। कोहली को लेकर आई इस रिपोर्ट से फैंस काफी सदमे में हैं, इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने कोहली के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा है और रिटायर ना होने का अनुरोध किया है। भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने दो दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है और अब कोहली को लेकर इस तरह की रिपोर्ट से क्रिकेट जगत हैरान है।
रायुडू ने कोहली से संन्यास लेने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। उनका मानना है कि विराट में अभी बहुत कुछ बाकी है। रायुडू ने लिखा, ''विराट कोहली कृपया रिटायर मत होना...भारतीय टीम को आपकी पहले से ज्यादा जरूरत है। आपके पास काफी कुछ है। टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतरते और लड़ाई लड़ते हुए आपके बिना टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहेगा। कृपया पुनर्विचार करें।
रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली और बोर्ड के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही है। अगर विराट वास्तव में रिटायर होते हैं तो ये उनके खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 14 साल के करियर का अंत होगा। इस दौरान उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए और 30 शतक भी लगाया। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी रहे। उनकी कप्तानी में टीम ने 68 टेस्ट में से 40 मैच जीते हैं।
रोहित के अलावा अश्विन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। कोहली के अलावा रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ही सीनियर खिलाड़ियों में टीम में मौजूद हैं।